ना शाहरुख-सलमान ना आमिर खान, बॉलीवुड के इस खान ने कमाए हैं 25 हजार करोड़
Bollywood Khan With 25000 Collection: बॉलीवुड के एक खान ने बॉक्स ऑफिस पर 25 हजार करोड़ रुपए कमाए हैं. इस खान का कलेक्शन शाहरुख, सलमान और आमिर खान के कलेक्शन को मिलाने के बाद भी ज्यादा है.
Bollywood Khan With 25000 Box Office Collection: बॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में टॉप पर हमेशा शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान का नाम आता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड के एक खान ने बॉक्स ऑफिस पर 25 हजार करोड़ रुपए कमाए हैं और वो खान शाहरुख, सलमान या आमिर नहीं हैं.
हम जिस खान एक्टर की बात कर रहे हैं उन्होंने बॉलीवुड में 25 साल से ज्यादा समय तक इंडस्ट्री में काम किया. उन्होंने 25 हजार करोड़ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को भी बहुत पीछे छोड़ दिया. इससे भी दिलचस्प बात ये है कि इस इंडियन एक्टर ने मोटा कलेक्शन हॉलीवुड फिल्मों से किया.
तीनों खानों को दी कलेक्शन में मात
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि इरफान खान हैं, जो अब इस दुनिया में भले ना हों, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिए आज भी जिंदा हैं. इरफान खान ने बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. ऐसे में उनका वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शाहरुख, सलमान और आमिर खान के फिल्मों के कलेक्शन को मिलाने के बाद भी बहुत ज्यादा है.
हॉलीवुड फिल्मों से कमा डाले 22500 करोड़
हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक शाहरुख खान के फिल्मों की कमाई 9000 करोड़ है, जबकि सलमान खान का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7000 करोड़ और आमिर खान की कुल कमाई 6500 करोड़ रुपए है. इन सबका टोटल 22 हजार करोड़ रुपए होता है.वहीं इरफान खान की बात करें तो 25 हजार करोड़ में बॉलीवुड फिल्मों का योगदान महज 2000 करोड़ से कुछ ज्यादा है, बाकी के 22500 करोड़ रुपए दिवंगत एक्टर ने अपनी हॉलीवुड फिल्मों से बटोरे थे.
इरफान खान का फिल्मी करियर
दिवंगत एक्टर इरफान खान ने 'मकबूल', 'लाइफ इन ए मेट्रो', 'हिंदी मीडियम' और 'पान सिंह तोमर' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने क्रिस प्रैट की 'जुरासिक वर्ल्ड', एंड्रयू गारफील्ड की 'द अमेजिंग स्पाइडर-मैन', टॉम हैंक्स की 'इन्फर्नो' और 'लाइफ ऑफ पाई' में अहम रोल अदा किए हैं. अपने हुनर का लोहा मनवाने वाले एक्टर ने बहुत जल्द ही दुनिया से विदाई ले ली. उन्हें 2018 में कैंसर डायग्नॉज हुआ और साल 2020 में 53 साल की उम्र में उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: 'शादीशुदा और दो बच्चों के बाप होकर कैसे कह सकते हैं', जब बोनी कपूर ने किया था प्रपोज तो ऐसा था श्रीदेवी का रिएक्शन