एक्सप्लोरर
इरफान खान के निधन पर परिवार का बयान- ऐसा शख्स जो अंत तक लड़ा, हमेशा सबको प्रेरित किया
इरफान खान इस समय बीमारी के साथ-साथ काफी इमोशनल दौर से भी गुजर रहे थे. 25 अप्रैल को ही इरफान खान की मां सईदा बेगम का निधन हुआ था.
![इरफान खान के निधन पर परिवार का बयान- ऐसा शख्स जो अंत तक लड़ा, हमेशा सबको प्रेरित किया Irrfan Khan Family statement on his death इरफान खान के निधन पर परिवार का बयान- ऐसा शख्स जो अंत तक लड़ा, हमेशा सबको प्रेरित किया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/29190754/Irrfan-Khan-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
इरफान खान हिंदी और इंग्लिश फिल्मों के साथ साथ टेलीविजन के भी मशहूर अभिनेता थे. लंबे समय से कैंसर की जंग लड़ रहे इरफान अब इस दुनिया में नहीं रहें. इरफान के निधन पर उनके परिवार ने एक मैसेज जारी किया है. परिवार ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा है कि...
इरफान खान के निधन पर परिवार का बयान-
"मुझे भरोसा है कि मैंने आत्मसमपर्ण कर दिया है- ये इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था. मैं कुछ शब्दों का एक आदमी और उसकी गहरी आंख हूं. स्क्रीन पर उसके यादगार कार्यों के साथ मूक भावों का एक अभिनेता. ये दुखद है कि इस दिन, हमें उनके निधन की खबर को आगे लाना है. इरफान एक मजबूत आत्मा थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उनके करीब आया, उसे हमेशा प्रेरित किया. 2018 में कैंसर जैसी खबर के साथ उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी. उनके प्यार से घिरे उनके प्यार के लिए, जिनकी वह सबसे ज्यादा प्रवाह करते थे. वह अब स्वर्ग में रहने चले गए हैं, वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छोड़ते हुए. हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह शांति से रहें. अपने शब्दों के साथ उन्होंने कहा था, 'जैसे कि मैं पहली बार जीवन चख रहा था, इसका जादुई पक्ष."
जयपुर में रहता है इरफान का परिवार
इरफान खान का परिवार आज भी जयपुर में रहता है. 4 दिन पहले ही इरफान की मां का निधन हुआ था, लेकिन लॉकडाउन के कारण वो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. इरफान की मां सईदा बेगम का बीते शनिवार 25 अप्रैल को ही निधन हुआ था और परिवार उसी दुख से उबरने की कोशिश कर रहा था. इरफान की मां 95 साल की थी और उन्होंने जयपुर में अंतिम सांस ली, जहां वह रहती थीं. हालांकि लॉकडाउन के कारण इरफान उनके अंतिम संस्कार के लिए नहीं पहुंच सके.
इरफान पिछले करीब 2 साल से कैंसर से जूझ रहे थे और उनका इलाज जारी था. इलाज के लिए वो विदेश भी गए थे. हाल ही में आई उनकी फिल्म अंग्रेजी मीडियम के ट्रेलर रिलीज से ठीक पहले इरफान ने अपना एक ऑडियो रिलीज किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके शरीर में कुछ गैरजरूरी मेहमान हैं, जिनसे ‘वार्तालाप’ जारी है.
ये भी पढ़ें-
इरफान का आखिरी ऑडियो- 'जब जिंदगी नींबू थमा देती है न, तो शिकंजी बनाना मुश्किल होता है'
54 की उम्र में इरफान खान का कैंसर से निधन, नेशनल अवॉर्ड से लेकर जीत चुके हैं फिल्मफेयर पुरस्कार
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)