मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए इरफान खान, पैपराजी को देखकर छुपाया मुंह- मीडिया रिपोर्ट्स
इरफान खान के देश वापस आने की तो रिपोर्ट्स तो कई बार सामने आईं हैं. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इरफान को मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर किया गया है.
लंबे समय से खबरें हैं कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे एक्टर इरफान खान जल्द भारत लौटेंगे और फिल्म की शूटिंग स्टार्ट करेंगे. अब खबर आ रही है कि इरफान खान इंडिया वापस लौट आए हैं और उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आने का दावा किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर लगातार कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनें दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें इरफान खान की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इरफान खान मुंबई एयरपोर्ट पर कैप्चर हुए हैं और उन्होंने मीडिया को देखकर अपना चेहरा छुपा लिया है. हालांकि इन तस्वीरों को लेकर अभी आधिकारिकतौर पर कोई पुष्टि नहीं हो सकी है.
इससे पहले भी खबरें आईं थी कि वो मार्च से अपनी फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग शुरू करेंगे. पिंक विला की रिपोर्ट्स के मुताबिक इरफान खान लंदन से अपना इलाज करवाकर भारत वापस लौट चुके हैं. लंदन से लौटने के बाद अब इरफान खान का इलाज मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है.
रिपोर्ट्स का कहना है कि इरफान खान की तबीयत अब पहले से काफी बेहतर है और अब वो जल्द ही काम पर वापस लौटेंगे. इरफान खान की आगामी फिल्म 'हिंदी मीडियम 2' की शूटिंग अगले महीने मार्च से करने वाले हैं.
बता दें कि इरफान खान ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वो न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इसके बाद इलाज के लिए वो लंदन चले गए थे. इरफान अक्सर ही फैंस को अपने बारे में जानकारी सोशल मीडिया के जरिए देते रहते हैं लेकिन बीते कुछ समय से उन्होंने अपनी तबीयत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है.
इलाज के लिए जाने के बाद उनकी फिल्म 'कारवां' रिलीज हुई जिसे काफी पसंद किया गया था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. ये फिल्म अगस्त में रिलीज हुई थी. अब इरफान के फैंस को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.