बॉलीवुड एक्टर इरफान खान बीते लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे हैं. हाल ही में इरफान खान मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर में नजर आए. एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इसके बाद उनके परिवार की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है.


परिवार की ओर से जानकारी साझा करते हुए बताया गया है कि इरफान खान की सर्जरी होनी थी जो कि सफलता पूर्वक पूरा हुआ है और अब वो रिकवर कर रहे हैं. जारी बयान में कहा गया है कि इरफान खान ने अपनी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग खत्म करने के बाद सर्जरी करवाई है और ये सर्जरी सफल रही है. अब उन्हें कुछ वक्त आराम के बाद दोबारा ऑब्जरवेशन के लिए लंदन जाना होगा. बयान में ये अपील भी की गई है कि इस स्थिति में इरफान खान और उनके परिवार को परेशान न किया जाए और उनकी निजता का सम्मान किया जाए.


बता दें कि एयरपोर्ट की कई सारी वीडियोज और तस्वीरें इस वक्त इंटरनेट पर छाई हुई है जिसमें इरफान एयरपोर्ट पर अपने चेहरे को छिपाते हुए नजर आ रहे हैं. वह एक ब्लू कैप, ब्लैक जैकेट, डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स में नजर आए.



मीडिया ने व्हीलचेयर पर बैठे इरफान की खूब तस्वीरें ली, वीडियो भी बनाए गए जिसके चलते लोगों ने मीडिया की जमकर आलोचना की है. उनके सेहत को ध्यान में रहते भी हुए जिस तरह से बार-बार फोटो खींचकर उन्हें परेशान किया गया उसे देखते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने मीडिया की जमकर क्लास ली.


एक यूजर ने लिखा, "शर्म आनी चाहिए. जब वह सहज नहीं हैं तो उन्हें रिकॉर्ड किए जाने की क्या जरूरत है? उन्हें अकेला छोड़ दें." किसी और ने कमेंट किया, "क्या आप इस वक्त उन्हें कुछ प्राइवेसी दे सकते हैं. आप जल्द ही ठीक हो जाइए इरफान."  पिछले साल इरफान के न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित होने की बात सामने आई थी जिसके ट्रीटमेंट के लिए वह कुछ महीनों तक विदेश में थे.