54 की उम्र में इरफान खान का निधन, कैंसर से हारे जिंदगी की जंग
इलाज के दौरान इरफान खान ने अस्पताल में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान की उम्र 54 साल थी.
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जंग लड़ रहे बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इलाज के दौरान इरफान खान ने अस्पताल में आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया. इरफान की उम्र 54 साल थी.
पहले थी ये अफवाहें:
हालांकि इससे पहले इरफान के अचानक अस्पताल में भर्ती होने के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हुआ, खबरें आने लगीं कि एक्टर की मौत हो गई है. जिसपर उनका परिवार काफी नाखुश है और एक बयान जारी किया था.
परिवार ने दिया था ये रिएक्शन:
इस बयान में कहा है कि इस तरह की अफवाहें फैलाना बेहद असंवेदनशील रवैया है. इरफान के स्पोक्सपर्सन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था, ''उनकी सेहत को लेकर इस तरह के कयास लगाए जाना बेहद दुखद है. हम उन लोगों को सम्मान करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं जो इस समय इरफान की सेहत को लेकर चिंतित हैं. लेकिन उनकी सेहत को लेकर फैलाई जा रही अफवाहें काफी तकलीफ दे रही हैं. इरफान एक स्ट्रांग शख्सियत हैं और वो लड़ रहे हैं.''
बयान में आगे कहा गया था, ''हम आप सभी से ये रिक्वेस्ट करना चाहेंगे कि अफवाहें न फैलाएं. ये सभी खबरें बेबुनियाद और पूरी तरह काल्पनिक हैं. हम आपको बता दें कि इरफान की सेहत को लेकर हम अपडेट देते रहेंगे. इसलिए अफवाहों पर ध्यान न दें.''
View this post on InstagramAre you coming ? #lifeiswaiting @qqsthefilm pic by @omkar.kocharekar
आपको बता दें कि इरफान खान एक बार फिर अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी पत्नी सुतापा सिंकदर और दो बेटे उनके साथ थे.
इरफान फिलहाल अपनी मां के खोने का शोक मना रहे थे. अभिनेता की मां सईदा बेगम ने शनिवार को जयपुर में अंतिम सांस ली, जहां वह रहती थीं. हालांकि, चल रहे लॉकडाउन के कारण अभिनेता शारीरिक रूप से अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने कथित तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मां का अंतिम संस्कार किया.