एक्सप्लोरर
Advertisement
कैंसर से जंग जीत बॉलीवुड में कमबैक के लिए तैयार हैं इरफान, फैंस के साथ शेयर किया ये खास मैसेज
कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे इरफान खान जल्द ही बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी साझा की है.
एक रेयर प्रकार के कैंसर से जूझ रहे इरफान खान अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं. बीते कुछ दिनों में उन्हें कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर देखा भी गया है. रिपोर्ट्स हैं कि वो जल्द अपनी अगली फिल्म की शूटिंग भी स्टार्ट करने वाले हैं. लेकिन इरफान खान के लिए ये पिछला एक साल बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.
मंगलवार को ही इरफान खान ने करीब एक साल बाद मीडिया के सामने पोज किया और उनकी इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद भी किया. अब इरफान खान ने अपने इस कठिन सफर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है.
कैंसर का इलाज करवा देश लौटे इरफान खान ने पहली बार मीडिया के लिए किया पोज, देखें तस्वीरें
उन्होंने लिखा ''कई बार हम जीतने के चक्कर में ये भूल जाते हैं कि प्यार कितना जरूरी है. लेकिन हमारी आलोजनियता हमें ये बार-बार याद दिलाती रहती है. जिंदगी के इन रास्तों से गुजरते हुए मैंने अपने पैरों की छाप छोड़ी है. इस सफर में आप लोगों के द्वारा मिले प्यार और सपोर्ट के लिए मैं दिल से आपका शुक्रगुजार हूं. इस प्यार ने मेरे जख्मों को और जल्दी भरने में मदद की. मैं वापस आपके पास आ गया हूं और मैं आप लोगों के प्यार के लिए दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.''
— Irrfan (@irrfank) April 3, 2019बता दें कि बीते दिनों लंदन से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज कराने के बाद भारत लौटे हैं. इरफान खान ने पिछले साल मार्च में बताया था कि वो न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं. इसके बाद इलाज के लिए वो लंदन चले गए थे.
वर्क फ्रंट की बात करें तो इरफान खान जल्द ही अपनी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर नजर आ सकती हैं. साकेत चौधरी द्वारा निर्देशित 'हिंदी मीडियम' में इरफान और पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर मुख्य भूमिका में थीं. फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
पंजाब
इंडिया
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रेम कुमारJournalist
Opinion