The Song Of Scorpions Trailer Released: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों का जिक्र किया जाए तो उसमें इरफान खान (Irrfan Khan) का नाम हमेशा टॉप पर रहेगा. बेशक इरफान खान आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्में आज भी फैंस की पसंद बनी हुई हैं. इस बीच अब इरफान खान की आखिरी फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpions) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बुधवार को इरफान की 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसमें एक बार फिर से इरफान अपनी एक्टिंग का लास्ट मैजिक दिखाते हुए नजर आएंगे. 


लॉन्च हुआ 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर
बुधवार को मशहूर फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' का ट्रेलर शेयर किया है. इरफान खान की इस आखिरी फिल्म के लिए हर कोई काफी एक्साइटेड नजर आ रहा है. ऐसे में अब 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के इस शानदार ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को भी दोगुना कर दिया है. 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के इस ट्रेलर में आपको इरफान खान एक ऊंट के व्यापारी के किरदार में नजर आएंगे.


राजस्थानी भाषा में अपने डायलॉग डिलीवरी के जरिए इरफान हर किसी का ध्यान खींचते हुए दिख रहे हैं. दूसरी और ईरानी-फ्रेंच एक्ट्रेस गोलशिफ्तेह फरहानी भी इस फिल्म में एक वैद्य की भूमिका निभाती हुईं देखी जा सकती हैं. इरफान और गोलशिफ्तेह फरहानी के अलावा इस फिल्म में दिग्गज एक्ट्रेस वाहिदा रहमान और एक्टर शशांक अरोड़ा भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. 






कब रिलीज होगी 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस'
तीन साल पहले 29 अप्रैल 2020 को कैंसर के चलते इरफान खान (Irrfan Khan) का निधन हो गया था. ऐसे में अब 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' के जरिए इरफान की आखिरी बार बड़े पर्दे पर अपनी अदाकारी का जलवा बिखरते हुए नजर आएंगे. इरफान की तीसरी डेथ एनिवर्सरी के मौके पर 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpions) 28 अप्रैल 2023 को रिलीज किया जाएगा.


यह भी पढ़ें- जब Rajesh Khanna के घर AC ठीक करने पहुंचे थे Irrfan Khan, पंखे की दुकान पर करने लगे थे काम