मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान इन दिनों लंदन में अपनी बीमारी (न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर) का इलाज करवा रहे हैं और पूरी दुनिया में उनके चाहने वाले उनकी सलामती की दुआएं कर रहे हैं. पिछले काफी समय से उनकी सेहत को लेकर कोई खबर नहीं आई थी, लेकिन अब इरफान ने खुद ही अपनी सेहत के बारे में इशारों ही इशारों में बताने की कोशिश की है.


इरफान ने इस बार कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन ट्विटर पर उन्होंने अपनी एक मुस्कुराहट भरी तस्वीर शेयर की है. दरअसल इरफान ने अपने ट्विटर अकाउंट के प्रोफाइल पिक्चर को अपडेट किया है.


तस्वीर पर गौर करें तो इरफान उसमें पीले रंग की टी-शर्ट में नज़र आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने अपने कानों में इयरफोन जैसा कुछ पहना हुआ है. लेकिन सबसे खास बात यह है कि वह बेहद खुश नज़र आ रहे हैं. हालांकि तस्वीर में इरफान पहले से काफी कमज़ोर दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में इरफान किसी दरवाज़े या खिड़की के बाहर खड़े दिख रहे हैं.



(इरफान खान: ट्विटर)

न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का करवा रहे हैं इलाज

बता दें कि इरफान इस समय लंदन में न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. इस बीमारी को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि  उन्हें न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला है. यह दुर्लभ कार्सिनोमा शरीर के विभिन्न अंगों को निशाना बना सकता है. वह इलाज के लिए देश से बाहर हैं. इरफान ने कहा था कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखाई.


यहां देखें इरफान की अपकमिंग फिल्म 'कारवां' का नया गाना...