Live updates: इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 04 May 2020 05:54 PM
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने इरफान खान के निधन पर दुख जताते हुए उन्हें दुनिया के बेहतरीन अभिनेताओं में एक बताया. साथ ही उन्होंने इरफान खान से मुलाकात के पुराने लम्हें को याद किया.
मुंबई के अंधेरी के वर्सोवा स्थित कब्रिस्तान में इरफान खान को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

अभिनेता इरफान के निधान के बाद उनके अंतिम संस्कार को लेकर बड़ा जानकारी सामने आयी है. इरफान खान के पार्थिव शरीर को घर नहीं ले जाया जाएगा. कोकिला बेन अस्पताल के डॉक्टरों कि सलाह पर परिवार ने अस्पताल से ही वर्सोवा स्थिति कब्रिस्तान ले जाने का फैसला किया है. शाम पांच बजे उनके शव को वर्सोवा कब्रिस्तान ले जाया जाएगा.
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इरफान को शानदार अभिनेता बताते हुए श्रद्धांजलि दी. अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ''बेहद दुखद खबर, इरफान खान के निधन की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. हमारे वक्त के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक. भगवान उनके परिवार को इस मुश्किल हालात में ताकत दे.''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर इरफान खान के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''इरफान खान की बेमिसाल अदाकारी जैसी दूसरी मिसाल मिलनी मुश्किल है. उनके अभिनय ने भाषाओं, राष्ट्रों और मज़हबों की सीमाओं को तोड़ते हुए अदाकारी का एक ऐसा लहजा बनाया जिसने कला और संवेदना के जरिए पूरी मानवता को एकजुट किया. आपका अभिनय हमारी थाती है. हम इसे सहेजकर रखेंगे.''

इरफान खान के निधन की खबर आने के बाद मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनके दोस्तों और परिचितों का आना शुरू हो गया है. अभिनेता और निर्देशक तिग्मांशु धुलिया अस्पताल पहुंचे हैं. बता दें कि अभी उनके अंतिम संस्कार को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. उनके करीबी दोस्तों के मुताबिक इस बात का फैसला नहीं हुआ है कि उनके शव को घर ले जाया जाएगा या फिर अस्पताल से ही सीधे कब्रिस्तान ले जाया जाएगा. अभी थोड़ी देर में अस्पताल की ओर से मेडिकल बुलेटिन जारी किया जाएगा. इस बुलेटिन में मृत्यु की वजह, मृत्यु का समय समेत कई जानकारियां दी जाएंगी. इरफान खान की पत्नी और बेटा अस्पताल में ही हैं.
इरफान खान के करीबी दोस्त हैदर अली जैदी ने कहा कि वे बहुत खुशदिव इंसान थे, पता नहीं कैसे यह जिंदगी की जंग हार गया. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा, ''मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि इरफान चला गया. वह हमेशा परिस्थियों के विपरीत लड़ते थे, मुझे नहीं पता कि वो कैसे यह जिंदगी की जंग हार गया. उनकी दिलचस्पी पानी, किताबें और फिल्मों को लेकर थी. वह बेहद शानदार इंसान थे. कई बार डायरेक्टर और राइटर भी कैरेक्टर के बारे में नहीं जानते वो इरफान बताते थे. मैं जब इंग्लैंड गया उनसे मिलने तो उन्होंने हंसते हुए कहा कि देखा भाई इंग्लैंड बुला ही लिया. वह बहुत खुशदिल इंसान थे.''
इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे.
इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे.
इरफान खान की 95 वर्षीय मां सईदा बेगम का चार दिन पहले ही जयपुर में इंतकाल हुआ था. अभिनेता कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाये थे.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया और परिवार को सांत्वनाएं दीं. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ''इरफान खान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वे एक बेहद प्रतिभावान एक्टर थे. वो दुनियाभर में भारतीय सिनेमा के ब्रांड एम्बेस्डर थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी. उनके परिवार, दोस्त और फैंस को संवेदनाएं.''


इरफान के परिवार ने उनके निधन पर एक शोक संदेश जारी किया है. इस संदेश में लिखा है- ''मुझे भरोसा है कि मैंने आत्मसमर्पण कर दिया है'' इरफान ने 2018 में कैंसर से अपनी लड़ाई के बारे में लिखा था. कुछ शब्दों का एक आदमी और उसकी गहरी आंखों और स्क्रीन पर उसके यादगार कार्यों के साथ मूक भावों का एक अभिनेता. यह दुखद है कि इस दिन उनके निधन की खबर को आगे लाना पड़ा. इरफान एक मजबूत अभिनेता थे, कोई ऐसा व्यक्ति जो अंत तक लड़ता रहा और जो भी उसके करीब आया, उसे प्रेरित किया. 2018 में कैंसर जैसी खबर के साथ उन्होंने कई लड़ाइयां लड़ी. उनके प्यार से घिरे, उसके परिवार के लिए, जिनकी वह सबसे ज्यादा परवाह करते थे. वास्तव में खुद की विरासत को पीछे छोड़ते हुए, वह स्वर्ग में रहने के लिए रवाना हुए. हम सभी प्रार्थना करते हैं और आशा करते हैं कि वह शांति से रहें. अपने शब्दों के साथ उन्होंने कहा था- ''जैसे कि मैं पहली बार जीवन चख रहा था, इसका जादुई पक्ष.''
जाने माने स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए इरफान खान के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा- फिल्म इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बड़ा नुकसान है. इरफान अभिनेता के साथा साथ बहुत अच्छे इंसान थे. वो प्रोड्यूसर्स के भी बहुत फेवरेट थे. उनके लिए कभी अलग से वैनिटी वैन नहीं होती थी. वे बेहद सुलझे हुए इंसान थे.
जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने भी इरफान खान के निधन पर दुख व्यक्त किया है. एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा कि वे बहुत जल्दी चले गए. जावेद अख्तर ने कहा- अच्छे एक्टर होते हैं लेकिन अपने जैसे एक्टर बहुत कम होते हैं. इरफान खान हमारे और आपके जैसे अभिनेता था. उनका अपना एक अंदाज था. डायलॉग बोलने का अंदाज भी बहुत अलग था. हमने एक बहुत टैलेंटेड आदमी खोया है. उनका बेवक्त जाना बहुत दुखी करने वाली खबर है. कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें देखकर लगता है कि ये सिर्फ इरफान ही कर सकते हैं.
अमिताम बच्चन ने भी इरफान खान के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ''अभी इरफान के नहीं रहने की खबर मिली. बेहद परेशान और दुखी करने वाली खबर है. एक शानदार साथी, एक शानदार टैलेंट, सिनेमा की दुनिया में बड़ा योगदान देने वाले इस दुनिया से बहुत जल्दी चले गए. बहुत खालीपन हो गया है, हाथ जोड़कर प्राथना और दुआ है.''

बैकग्राउंड

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान जो कि लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे, आज जिंदगी की जंग हार गए. मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


 


इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें अस्पताल के आईसीयू वो आईसीयू में भर्ती थे. अब ये खबर सामने आई है कि उन्होंने जिंदगी की जंग हार गए और इस दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्म डायरेक्टर शुजीत सरकार ने इरफान खान की मृत्यु का जानकारी दी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.