एक्सप्लोरर
Advertisement
NSD की अपनी बैचमेट से इरफान खान ने की थी शादी, यहां जानें अभिनेता के बारे में चंद अनसुने किस्से
इरफान खान ने सीरीज चंद्रकांता से जुड़वां भाई 'बद्रीनाथ/सोमनाथ' के रूप में याद किया जाता है. अभिनेता को ऑस्कर नामांकित फिल्में - स्लमडॉग मिलियनेयर और लाइफ ऑफ पाई को अंतर्राष्ट्रीय सफलता भी मिल चुकी है.
बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर से हर कोई सदमे में है. मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में 54 वर्ष की आयु में बुधवार को अभिनेता का निधन हो गया. अभिनेता बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और अपनी एक्टिंग के जरिए इस बात का साबित कर चुके थे कि वह हर किरदार में खुद को फिट कर सकते हैं. बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने से पहले भी खान को काल्पनिक टीवी सीरीज चंद्रकांता से जुड़वां भाई 'बद्रीनाथ/सोमनाथ' के रूप में याद किया जाता है. अभिनेता को ऑस्कर नामांकित फिल्में - स्लमडॉग मिलियनेयर और लाइफ ऑफ पाई को अंतर्राष्ट्रीय सफलता भी मिल चुकी है.
यहां हम अभिनेता के बारे में उन बातों को बताने जा रहे हैं जिन्हें बहुत कम लोगों को मालूम होगा.
- इरफान का जन्म राजस्थान में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका असली नाम साहबज़ादे इरफ़ान अली खान था.
- खान को क्रिकेट में दिलचस्पी थी, लेकिन अपने परिवार से समर्थन नहीं मिलने के कारण उन्होंने इस बारे में आगे विचार करना छोड़ दिया.
- जल्द ही इरफान अभिनय की तरफ अपना रुझान दिखाने लगे मगर उनके परिवार द्वारा अनुमति नहीं दी गई थी, परिवार वाले चाहते थे कि वे टायर का बिजनेस सम्भालें. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में उन्होंने कहा, 'हम पारंपरिक सामंती परिवार से थे, इसलिए मेरे अभिनेता बनने का कोई सवाल ही नहीं था.'
- फ़िल्मों में अपने ब्रेक से पहले उन्होंने 'चाणक्य', 'भारत एक ख़ोज', 'सारा जहां हमारा', 'बनेंगे आपनी बात', 'चंद्रकांता', 'श्रीकांत', 'स्पर्श' और 'कहकशां' सहित कई टेलीविजन धारावाहिकों में अभिनय किया था.
- इरफान खान की पहली फिल्म मीरा नायर की सलाम बॉम्बे (1988) थी, उस दौरान वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के छात्र थे. लेकिन दुर्भाग्य से, शूटिंग शुरू होने से दो दिन पहले नायर ने उन्हें अनकॉस्ट कर दिया. लेकिन उन्होंने इरफान से अपनी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने का वादा किया.
- मीरा नायर ने अपना वादा निभाया और फिल्म 'द नेमसेक' में मुख्य नायक के रूप में खान को शामिल किया.
- अभिनेता की लाइफ जर्नी को लेखक असीम छाबड़ा ने 'इरफान खान: द मैन, द ड्रीमर, द स्टार' पुस्तक में लिखा है.
- खान ने एनएसडी में अपनी बैचमेट सुतापा सिकदर के संग शादी की जिनसे दो बेटों अयान और बाबिल हैं. दंपति ने कई बार पेशेवर रूप से टीवी श्रृंखला साथ काम किया था, जिसमें उनके अभिनेता बाजी खान थे जबकि सिकंदर एक पटकथा लेखक थीं.
- खान को कई पुरस्कार मिले हैं, जिसमें एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. 2011 में, उन्हें कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. मोशन पिक्चर में कास्ट द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन श्रेणी के तहत स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए उन्हें स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स मिले.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion