बॉलीवुड एक्टर इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' कुछ ही घंटों में रिलीज होने वाली है. कैंसर के इलाज पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि इरफान खान ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी और अब एक बार फिर वो अपना इलाज करवा रहे हैं. हाल ही में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उभर रहे इरफान खान के लिए इस फिल्म की शूटिंग आसान नहीं थी, हालांकि फिल्म में उनके काम को देखकर उनकी तकलीफ का अंदाज लगा पाना जरा मुश्किल है.


यूं तो इरफान खान को निजी तौर पर भी फिल्म के प्रमोशन में हिस्सा लेना ज्यादा पसंद नहीं है. लेकिन हालात उन्हें इस तरह फिल्म के प्रमोशन से दूर करेंगे ये उन्होंने कभी नहीं सोचा था. इरफान खान ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्हें फिल्म की शूटिंग और बाद में प्रमोशन्स को कैसे हैंडल किया.



इरफान ने कहा, ''मैं वैसे भी कभी भी फिल्म की पब्लिसिटी करने में यकीन नहीं रखता था, लेकिन मुझे इन प्रमोशन्स से ऐसे दूर रहना होगा ये नहीं सोचा था.'' इतना ही नहीं इरफान खान ने ये भी बताया कि उन्होंने अपने इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर आने का फैसला क्यों लिया?
इरफान ने बताया कि वो पहले अपने इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहना चाहते थे. उन्होंने बताया कि किस कदर उन्हें और उनके पीआर को ये डर सता रहा था कि कहीं फैंस उन्हें भूल न जाएं.


इरफान ने कहा, ''मेरे पीआर ने मुझे कहा सर इंस्टा पर कुछ डालते रहिए और फेसबुक वगैराह पर भी.. मैं हमेशा सोशल मीडिया से प्रभावित रहा हूं लेकिन जब मैंने सोशल मीडिया पर लोगों का प्यार और अपने लिए उनकी दुआएं देखी तो ये मेरे लिए किसी जादू से कम नहीं था. मुझे से इस प्यार ने बहुत हिम्मत दी. उनका प्यार देखने के बाद मुझे यकीन हो गया कि मैं उनके जेहन से दूर नहीं हूं.''





साथ ही इरफान ने शूटिंग के समय हो रही अपनी तकलीफ के बारे में भी बात की. इरफान ने कहा, ''मैं कई बार शूटिंग करते समय भी दर्द में रहा. लेकिन मैं होमी का शुक्रगुजार हूं, वो हमेशा सेट पर एक अलग ही एनर्जी लेकर आता था. सेट पर मौजूद क्रू भी बहुत अच्छा था, हम सब हंसते रहते थे. शायद इसी के चलते ये सफर तय हो गया.'' इरफान खान ने अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा, ''मैं पहले ही बहुत कम शब्दों में बात करना पसंद करता था अब बीमारी के बाद मेरे शब्द और कम हो गए.''