गाने गाकर वक्त बिता रहे हैं इरफान खान, निर्देशक विशाल ने शेयर की खास बातें
नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं. इस दौरान वो लंदन में हैं और रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं. इरफान के दोस्त और फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनसे जुड़ी कुछ बेहद खास बातें शेयर की हैं.
नई दिल्ली: नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर इरफान खान इन दिनों न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का इलाज करवा रहे हैं. इस दौरान वो लंदन में हैं और रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं. इरफान के दोस्त और फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज ने उनसे जुड़ी कुछ बेहद खास बातें शेयर की हैं.
विशाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इन दिनों इरफान की हालत में सुधार हो रहा है. वो लगातार अपनी बीमारी को हराने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं. साथ ही विशाल ने बताया कि इस समय को इरफान गाने गाकर बिता रहे हैं और इन गानों की रिकॉर्डिंग वो अक्सर उन्हें व्हाट्सएप पर करते हैं. विशाल ने कहा, 'इरफान मुझसे लगातार टच में हैं, वो बेहद तेजी से रिकवर कर रहे हैं और हम उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं. मुझे लगता है वो जल्द इंडिया वापस आ जाएंगे और हम एक बार फिर अपनी फिल्म पर काम शुरू कर पाएंगे. मैं उनसे बात करता रहता हूं. वो मुझे अपनी आवाज में गाने रिकॉर्ड करके भेजते हैं और क्रिकेट भी देखते हैं.'
ये भी पढ़ें: प्रिया प्रकाश के बाद अब इस बोल्ड भोजपुरी अभिनेत्री का वीडियो हो रहा है वायरल
इरफान ने शेयर की ये खास तस्वीर
इरफान खान ने अभिनेता ट्विटर पर अपनी नई प्रोफाइल पिक्चर में कमजोर दिखने के बावजूद उत्साह से भरे हुए हैं, तस्वीर में वे पीली टी-शर्ट पहने हुए कांच की एक खिड़की के पास खड़े हैं, उनके कानों में इयरफोन लगा हुआ है. ट्विटर पर उनके प्रशंसकों ने उनकी खुश तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता की सकारात्मकता की प्रशंसा की है.
ये भी पढ़ें: 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगे नागार्जुन, रणबीर-आलिया के साथ सामने आई ये तस्वीरें
इसी साल इरफान ने सोशल मीडिया पर यह बताते हुए अपने प्रशंसकों, दोस्तों और सहकर्मियों को स्तब्ध कर दिया था कि उन्हें एक दुर्लभ बीमारी हो गई है और वह इससे लड़ रहे हैं. कुछ दिनों बाद उन्होंने बताया था कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं, वे फिलहाल लंदन में हैं.
ये भी पढ़ें: 'दिलबर' सॉन्ग से अपने डांस का जलवा बिखेर चुकीं नोरा के हाथ लगी सलमान की ये फिल्म
पिछले महीने इरफान ने ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा कि बीमारी के कारण कैसे उनका जीवन बदल गया है, और इसके कारण वे कैसा महसूस करने लगे हैं कि 'आप सिर्फ अप्रत्याशित धाराओं वाले समुद्र में पड़ी हुई बोतल हैं,'
— Irrfan (@irrfank) March 16, 2018
अभिनेता अपनी आगामी फिल्म 'कारवां' के गाने को पोस्ट कर उसका प्रचार कर रहे हैं, 'कारवां' तीन अगस्त को रिलीज हो रही है.