इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने मांगी मां सुतापा से माफी, कहा - सिर्फ आप ही हो जिसे मेरी फिक्र है
दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सुतापा के लिए एक बेहद ही इमोशनल नोट लिखकर उनसे माफी मांगी है.
![इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने मांगी मां सुतापा से माफी, कहा - सिर्फ आप ही हो जिसे मेरी फिक्र है Irrfan Khan son Babil Khan apologizes to mother Sutapa sikdar इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने मांगी मां सुतापा से माफी, कहा - सिर्फ आप ही हो जिसे मेरी फिक्र है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/16/3acc1db15db2b04dac354512967d5710_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के बेटे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. करीब एक साल पहले अपने पिता को खो चुके बाबिल खान अक्सर उनके अपनी कुछ अनदेखी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करते रहते हैं. फैन्स भी उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन रविवार को बाबिल ने अपनी मां सुतापा के लिए एक पोस्ट शेयर की. बाबिल ने इस पोस्ट में अपनी मां के लिए बहुत ही भावुक नोट लिखा है.जिसमें उन्होंने उनसे अपनी गलतियों की माफी मांगी हैं.
बाबिल ने मां के लिए लिखा इमोशनल नोट
बाबिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मां की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, सिर्फ मेरे लिए मेरी प्यारी मां, मैं बहुत मूडी हूं, और इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं. इस दुनिया में अब सिर्फ आप ही हैं जो मेरी परवाह करती हैं और ऐसा कोई भी नहीं है जिसे मेरी फिक्र हो. आई लव यू मम्मा. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और मैंने जो भी तकलीफ आपको दी है उसके लिए माफी मांगता हूं. मैं वादा करता हूं कि, मैं हमेशा आपका ख्याल रखूंगा.
जल्द करेंगे बॉलीवुड में डेब्यू
बता दें कि कुछ वक्त पहले ही बाबिल ने सभी को ये जानकारी दी थी कि, उन्होंने अपने डेब्यू प्रोजेक्ट का पहला शेड्यूल पूरा कर लिया है. वहीं फिल्म मेकर्स ने भी इससे जुड़ी एक मेकिंग वीडियो को रिलीज किया था. जिसमें बाबिल नजर आ रहे थे. फिल्म में बाबिल के साथ तृप्ति डिमरी और स्वस्तिका मुखर्जी भी नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें-
Varun Dhawan ने डांस के जरिए फैन्स को दिया मास्क पहनने का मैसेज, वायरल हुआ वीडियो
Radhe: गौतम गुलाटी ने शेयर की दिशा पाटनी की गूफी फोटो, लिखा- सिर्फ गलत कमेंट ही करें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)