इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने दिवंगत अभिनेता को यादकर एक कविता सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने तीन तस्वीरें भी शेयर की हैं. एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में इरफान खान और सुतापा सिकदर हैं. इस तस्वीर में इरफान खान एक फिल्म के सेट पर हैं और पत्नि सुतापा सिकदर उनके कान में कुछ बोल रही हैं. जबकि अन्य दो तस्वीरें बाबिल खान और आयान की है,
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बाबिल खान ने कविता के जरिए अपने पैरेंट्स की के प्रति आभार व्यक्त किया है. उन्होंने अपनी मां सिकदर सुतापा को ये कविता डेडिकेट की है. कविता के आखिरी लाइनों का मतलब कुछ इस तरहा है. "मैं बहुत ही भावुक हुआ, जब मैंने मेरी मां को रोते देखा, मैं कभी नहीं जीत सकता था. मुझे कभी नहीं भूलेंगी. मां मेरी मां मुझे बताओ ना तुम मुझसे प्यार करती हो. मां मेरी मां, मैं तुम्हारे लिए सबकुछ करूंगा. "
यहां देखिए बाबिल का इंस्टाग्राम पोस्ट-
इसके साथ ही बाबिल ने भाई अयान के लिए मैसेज लिखा. उन्होंने लिखा,"भाई में तुम्हे अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करता हूं." बाबिल ने इंस्टाग्राम कमेंट्स को ब्लॉक कर रखा है, लेकिन पोस्ट शेयर करने के एक घंटे के भीतर 3000 से ज्यादा लाइक्स मिले हैं. इससे पहले भी बाबिल ने दिवंगत इरफान का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया है. बाबिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, "जब आप लंबे समय तक डाइट पर रहते हैं और फिर शूटिंग भी खत्म हो जाती है तो आप पानी पुरी खा सकते हैं." अपने पिता की मृत्यु के बाद बाबिल ने संवेदनाएं भेजने वालों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया था.
न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर की वजह से हुई मौत
बता दें कि दिवंगत इरफान खान को दो साल पहले न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर का पता चला और 29 अप्रैल को कोलन संक्रमण के चलते मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उन्होंने अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कर दिया. अभिनेता अपने पीछे पत्नी सुतापा सिकदर और दो बेटों बाबिल और अयान को छोड़ गए हैं.
सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में सलमान खान से हो सकती है पूछताछ ?