एक्सप्लोरर
फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत भावुक हुए इरफान, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास संदेश
जियो फिल्मफेयर पुरस्कारों में 'हिंदी मीडियम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर प्रतिष्ठित अभिनेता इरफान खान काफी खुश हैं.
![फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत भावुक हुए इरफान, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास संदेश irrfan khan thanks his fans for love and best actor filmfare award फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत भावुक हुए इरफान, सोशल मीडिया पर लिखा ये खास संदेश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/07192858/irrfan-khan-61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: जियो फिल्मफेयर पुरस्कारों में 'हिंदी मीडियम' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीतने पर प्रतिष्ठित अभिनेता इरफान खान काफी खुश हैं. उनका कहना है कि दुनिया काम में तभी विश्वास करेगी जब अभिनेता का भी विश्वास उसमें हो.
इरफान ने एक बयान में कहा, "हिंदी मीडियम मेरे दिल के काफी करीब है और मेरी इच्छा है कि इस तरह की कहानियों को दर्शकों के समाने रखूं. जब आपको अपने काम पर विश्वास होगा, दुनिया को भी आपके साथ इस पर विश्वास होगा. यह जानकर खुशी होती है कि जिस कहानी में आपका विश्वास है, उसे दर्शक भी उतने ही प्यार से देखते हैं. यह समय बदलाव का है और मुझे खुशी है कि यह बदलाव लोगों को स्वीकार है."
The journey of #HindiMedium has been testament to celebration of a story that is told from the heart, of good content and most of all the want and sincerity to inculcate and encourage change. (1/2)
— Irrfan (@irrfank) January 21, 2018
Thank you to @filmfare and our audience who have been part of my journey and also for giving this movie the adulation it has got! congratulations to the entire team! (2/2) #JioFilmFareAwards — Irrfan (@irrfank) January 21, 2018अभिनेता ने ट्वीट कर कहा कि 'हिंदी मीडियम' का सफर एक ऐसी कहानी के जश्न मनाने का साक्षी है, जिसे अच्छे कंटेंट के साथ दिल से बताया गया है. मडोक फिल्म्स और टी-सीरिज द्वारा सह निर्मित 'हिंदी मीडियम' को शनिवार को आयोजित 63वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ फिल्म (पॉपुलर) के पुरस्कार से भी नवाजा गया. मडोक फिल्म्स के दिनेश विजान ने कहा, " अच्छा कंटेंट विजेता बनकर उभरा." विजन ने कहा, "शानदार, क्या शुरुआत है 2018 की हम सभी के लिए. यह देखना काफी अच्छा है कि एक बार जब धूल बैठ गई तो अच्छा कंटेंट एक विजेता के रूप में उभरा और यह हम सभी को 2018 में कड़ी मेहनत करने के लिए बढ़ावा देगा."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)