'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो', इरफान खान से तुलना होने के चलते डिप्रेशन में आए बाबिल खान, मां सुतापा ने किया खुलासा
Babil Khan In Depression: बाबिल खान अपने दिवंगत पिता इरफान खान से तुलना किए जाने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं. सुतापा सिकदर ने अपने बेटे की मेंटल कंडीशन को लेकर खुलकर बात की है.
Babil Khan In Depression: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहते हैं. कई बार उनकी तुलना उनके पिता से भी की जाती है. इसे लेकर अब बाबिल खान की मां और इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है कि पिता से तुलना किए जाने की वजह से बाबिल खान डिप्रेशन का शिकार हो गए हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक हालिया इंटरव्यू में सुतापा ने कहा- 'बाबिल पर बहुत ज्यादा प्रेशर है और मुझे ये ठीक नहीं लगता! ये दबाव नहीं होना चाहिए, इरफान पर कभी वो दबाव नहीं था और जब आप अपने ऊपर कोई दबाव नहीं डालते तो आपकी पर्सनैलिटी सामने आती है. ये सिर्फ काम के बारे में नहीं है, बल्कि पिता का तुल्य खोने के बारे में भी है, वो लगभग डिप्रेशन में है!'
View this post on Instagram
'प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो...'
सुतापा ने आगे कहा- 'उसमें (बाबिल में) हर समय तनाव और दबाव रहता है. एक मां के तौर पर मुझे लगता है कि प्लीज मेरे बच्चे को छोड़ दो. वो बहुत कमजोर है और उसमें लड़ने की फीलिंग नहीं है! उनके पिता बहुत मजबूत थे और मैं भी, लेकिन जीन्स कहीं से तो आई होंगी.'
'अभिषेक बच्चन ने आई वांट टू टॉक में...'
इरफान खान से बाबिल की तुलना किए जाने को लेकर सुतापा ने कहा- अभिषेक बच्चन ने आई वांट टू टॉक में अद्भुत काम किया लेकिन वही है, महान अमिताभ बच्चन के साथ तुलना उनके खिलाफ काम करती है. मुझे लगता है कि बाबिल भी ऐसी ही मुश्किल परीक्षा से गुजर रहा है. मैं बस यही उम्मीद करती हूं कि वह जल्द ही इससे उबर जाएं.
बाबिल खान का वर्कफ्रंट
बाबिल खान ने फिल्म काला से बॉलीवुड डेब्यू किया था. वे फ्राइडे नाइट और द रेलवे मैन जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं. अब एक्टर शूजीत सरकार की फिल्म द उमेश क्रोनिक्लस में दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने, देखें