नई दिल्ली: बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की पत्नी ने भावुक अपील की है. इरफान की पत्नी सुतापा सिकदर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए इरफान खान की बीमारी के बारे में बात की है और फैंस से दुआ करने के लिए कहा है. सुतापा ने कहा इरफान के लिए दुनियाभर से आए दुआओं और शुभकामनाओं के लिए वो तहेदिल से शुक्रगुजार हैं.


सुतापा सिकदर ने फेसबुक पोस्ट कर लिखा, ''मेरे पति और मेरा सबसे अच्छा दोस्त एक योद्धा है. इरफान बड़ी शिद्दत और जबरदस्त तरीके से हर कठिनाई से लड़ रहे हैं. मैं सभी लोगों संदेशों के जवाब ना दे पाने लिए माफी मांगती हूं, लेकिन मैं दुनिया भर से इरफान के लिए आई दुआओं, चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए हमेशा आभारी रहूंगी. मैं भगवान और इरफान की भी आभारी हूं जिन्होंने मुझे भी एक योध्दा के रूप में तैयार कर दिया. मैं अभी इरफान की जिंदगी से लड़ाई पर ध्यान दे रही हूं, जिसे मुझे हर हाल में जीतना है.''


उनहोंने आगे लिखा, ''यह जीत आसान नहीं होगी, लेकिन परिवार, दोस्तों और फैंस की शुभकामनाओं ने मुझे ना केवल मुझे आशावादी बल्कि जीत के लिए आश्वस्त भी कर दिया है. मुझे पता है कि जिज्ञासा चिंता को बढ़ाती है, लेकिन हमारी जिज्ञासा को यह बताता है कि यह क्या होना चाहिए. केवल यह जानने के लिए कि बीमारी क्या है, हम अपनी कीमती ऊर्जा बर्बाद ना करें. हम दुआएं करें कि इरफान जल्द ठीक हो जाएं. आप सभी के लिए मेरी विनम्र विनती है कि हम अपनी जीवन की गतिविधियों पर ध्यान लगाएं और इस लड़ाई में जीत के लिए जीवन का इंजॉय करें. हमारा परिवार भी जल्द ही आप सभी के साथ जीवन की मस्ती में शामिल होगा. आप सभी को दिल से धन्यवाद.''



जब से बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने बताया है कि वो एक खतरनाक बीमारी से पीड़ित हैं तभी से सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म है. ऐसे में सभी इरफान की बीमारी के बारे में जानने चाहते हैं. दरअसल, करीब दो हफ्ते पहले इरफान खाम सेशल मीडिया अपनी दुर्लभ बीमारी के बारे में बात की थी. इरफान ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, "कभी-कभी आप जागते हैं और पाते हैं कि आपकी जिंदगी पूरी तरह से हिल चुकी है. बीते 15 दिन में मेरी जिंदगी सस्पेंस स्टोरी बन गई है. मुझे इसके बारे में अंदाजा भी नहीं था कि दुर्लभ कहानियों की तलाश करते-करते मुझे एक दुर्लभ बीमारी मिल जाएगी."





आगे उन्होंने लिखा, "हालांकि मैंने कभी उम्मीदें नहीं छोड़ीं और हमेशा अपने पसंद के लिए लड़ाई लड़ी और हमेशा लड़ूंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम सब फिलहाल इस बीमारी से निकलने के अच्छे रास्ते तलाश रहे हैं. इस कोशिश के दौरान कृपया अटकलें न लगाएं क्योंकि एक सप्ताह-दस दिन के भीतर मैं खुद ही आपके साथ अपनी कहानी साझा करूंगा. तब तक मेरे लिए अच्छे की कामना करें."