एक्सप्लोरर
Advertisement
इलाज के लिए लंदन पहुंचे इरफान खान ने शेयर की तस्वीर, लिखा ये इमोशनल मैसेज
न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता अपने इलाज के लिए लंदन पहुंच गए हैं और वहां उनकी ट्रीटमेंट चल रही है.
नई दिल्ली: न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर जैसी दुर्लभ बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड अभिनेता अपने इलाज के लिए लंदन पहुंच गए हैं और वहां उनकी ट्रीटमेंट चल रही है. गंभीर बीमारी के बीच भी इरफान खुद को सकारात्मक रखने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं और वो अपने इस मुश्किल वक्त से लड़ने और जीतने के लिए लगातार अपने फैंस से दुआ कर ने कई अपील भी कर रहे हैं.
19 मार्च को इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में इरफान तो साफ नजर नहीं आ रहे लेकिन उनकी परछाई नजर आ रही है. इस तस्वीर को साझा करते हुए बेहद सकारात्मक और खूबसूरत बातें भी लिखी हैं. इरफान ने लिखा ''ईश्वर हम सबसे बात करता है उसने हमें बनाया है, गहरे अंधेरों में वो खामोशी से हमारे साथ चलता है'' ये ऐसे शब्द हैं जो हम हमेशा सुनते हैं.
इससे पहले इरफान खान ने 16 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस दुर्लभ बीमारी की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी. इरफान ने ट्वीट में लिखा था कि ''अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं, मुझे पता चला है कि मुझे एंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है. लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा. मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं. जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था मैं इसके बारे में आप लोगों को बताता रहूंगा.'' इरफान ने इसके साथ मार्गेट मिशेल का यह कथन भी लिखा है- "जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं". क्या होता है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर? न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. लेकिन अब तक साफ नहीं है कि अभिनेता को शरीर के किस हिस्से में ये बीमारी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion