19 मार्च को इरफान खान के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की गई है. इस तस्वीर में इरफान तो साफ नजर नहीं आ रहे लेकिन उनकी परछाई नजर आ रही है. इस तस्वीर को साझा करते हुए बेहद सकारात्मक और खूबसूरत बातें भी लिखी हैं. इरफान ने लिखा ''ईश्वर हम सबसे बात करता है उसने हमें बनाया है, गहरे अंधेरों में वो खामोशी से हमारे साथ चलता है'' ये ऐसे शब्द हैं जो हम हमेशा सुनते हैं.
इससे पहले इरफान खान ने 16 मार्च को सोशल मीडिया के जरिए अपनी इस दुर्लभ बीमारी की जानकारी अपने फैंस से साझा की थी. इरफान ने ट्वीट में लिखा था कि ''अप्रत्याशित चीज़ें हमें आगे बढ़ाती हैं, मेरे पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं, मुझे पता चला है कि मुझे एंडोक्राइन ट्यूमर है. इससे गुजरना काफी मुश्किल है. लेकिन मेरे आस पास लोगों का जो प्यार और साथ है उससे मुझे उम्मीद है. इसके लिए मुझे देश से बाहर जाना पड़ेगा. मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि मुझे अपनी दुआओं में शामिल रखें, जैसी अफवाहें थीं मैं बताना चाहूंगा कि न्यूरो का मतलब हमेशा सिर्फ दिमाग से नहीं होता, आप गूगल के जरिए इसके बारे में रिसर्च कर सकते हैं. जिन लोगों को मेरे इस ट्वीट का इंतजार था मैं इसके बारे में आप लोगों को बताता रहूंगा.'' इरफान ने इसके साथ मार्गेट मिशेल का यह कथन भी लिखा है- "जरूरी नहीं कि जिंदगी हमें वही दे जो हम चाहते हैं या उम्मीद करते हैं".
क्या होता है न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर?
न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकती है. लेकिन अब तक साफ नहीं है कि अभिनेता को शरीर के किस हिस्से में ये बीमारी है.