ये तस्वीर लंदन के ही लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की बताई जा रही है जहां बीते दिन इंग्लैड और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट मैच खेला गया था. जिसमें पाकिस्तान ने इंग्लैड को 9 विकेट से हराकर एक शानदार जीत अपने नाम की थी. ये तस्वीर एम फारुख भाटी नाम के एक शख्स ने सबसे पहले अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा कि इरफान खान यहां मैच देख रहे हैं.
इसके बाद पाकिस्तान की स्पोर्ट्स एकंर जैनब अब्बास ने अपने ट्विटर हैंडल पर एम फारुखी भाटी को क्रेडिट देते हुए ये तस्वीर शेयर की.
बता दें कि अभी तक इस तस्वीर को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर को लेकर अलग-अलग प्रकार के रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं. जिनमें से कुछ में दावा किया जा रहा है कि तस्वीर में दिखने वाले शख्स इरफान खान ही हैं वहीं, कुछ का कहना है कि ये इरफान खान नहीं बल्कि उनके जैसे दिखने वाला कोई शख्स है.
तीन महीने पहले हुआ था बीमारी का खुलासा
बीते तीन महीने पहले इरफान खान की सेहत से जुड़ी एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई थी. जिसमें खुद इरफान खान ने अपनी मेडिकल कंडिशन के बारे में बात की थी. इरफान खान न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित हैं और इस समय लंदन में इसका इलाज करवा रहे हैं. इस बीमारी को लेकर उन्होंने बयान दिया था कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर होने का पता चला है. यह दुर्लभ कार्सिनोमा शरीर के विभिन्न अंगों को निशाना बना सकता है. वह उपचार के लिए देश से बाहर हैं. इरफान ने कहा कि इस बीमारी से मुकाबला कठिन है लेकिन उनके करीबी लोगों ने इससे लड़ने में उनकी मदद की और उम्मीद की राह दिखाई.