नई दिल्ली: सलमान खान और कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के लिए फैंस पहले ही काफी एक्साइटेड है ऐसे में फिल्म की पूरी टीम इस उत्साह और ज्यादा बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने में लगी है.


हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक तस्वीर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि जल्द ही फिल्म का पहला गाना रिलीज किया जाएगा. तस्वीर में सलमान और कैटरीना की जबरदस्त इंटेंस केमेस्ट्री दिखाई दे रही है.


अब सलमान खान और कैटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का है पहला गाना रिलीज होने की बात हो तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना तो लाजमी है.
#SwagSeKarengeSabkaSwagat हैषटैग के साथ ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.


 


इसके साथ ही फैंस सोशल मीडिया पर सलमान और कैटरीना की दिलकश तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अपना उत्साह दिखाना में लगे हुए हैं. बता दें कि ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होने वाली है.


हाल ही में फिल्म की ट्रेलर रिलीज किया था जिसके रिलीज होते ही वो रिकॉर्ड बनाने लगा. कुछ ही समय में इसे लाखों व्यूज मिल गए थे. सलमान खान की फिल्म के लिए तो फैंस पहले ही काफी एक्साइटेड रहते है और जब बात हो सलमान और कैटरीना की जोड़ी की तो ये उत्साह दोगुना हो जाता है.



ये फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई सलमान और कैटरीना की फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. 'एक था टाइगर' बॉक्स ऑफिर पर हिट साबित हुई थी.


'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग की शुरुआत से ही सेट से कई तस्वीरें सामने आ रही हैं जिन्हें देखने के बाद से साप है कि फिल्म में जबरदस्त एक्शन होने वाला हैं लेकिन इस तस्वीर को देखें तो ये कहना भी गलत नहीं है कि फिल्म में सलमान कैटरीना का रोमांस भी दिखाया जाएगा.


फिल्म सलमान और कैटरीना की हो तो उससे एक्शन और रोमांस की उम्मीद तो बनती ही है.