नई दिल्ली: अक्षय कुमार पिछले कुछ सालों से ऐसी फिल्में कर रहे हैं जिससे उन्हें राष्ट्रवादी एक्टर के तौर पर देखा जाने लगा है. पिछले दिनों 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' के जरिए उन्होंने सामाजिक संदेश दिया तो वहीं 'एयरलिफ्ट' और 'गोल्ड' में देशभक्ति दिखाई. अब अब उनकी फिल्म 'केसरी' रिलीज होने वाली है जिसमें वो पर्दे पर सारागढ़ी युद्ध की कहानी दिखाएंगे. इसके बाद ऐसा लगने लगा है कि कहीं अक्षय कुमार राजनीति तो नहीं ज्वाइन करने वाले. अब इन खबरों पर अक्षय कुमार ने लगाम लगा दिया है. अक्षय कुमार ने कहा है कि राजनीति करना उनका एजेंडा नहीं है.
हाल में अनुपमा चोपड़ा को दिए एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने कहा, ''राजनीति करना मेरे एजेंडे में नहीं है. मुझे ऐसा लगता है कि जैसा मैं फिल्मों में कर रहा हूं वैसा मैं कभी भी राजनीति में नहीं कर पाउंगा.''
आगे उन्होंने कहा, ''जब मैंने टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म की तब से बहुत बदलाव आया है. पैडमैन के बाद लोग सैनिटरी पैड के बारे में खुलकर बात करने लगे हैं. अब यह बड़े शहरों में टैबू नहीं रह गया है. सिनेमा और थियेटर की ताकत अविश्वसनीय है. आप बहुत कुछ कर सकते हैं. जब मैंने एयरलिफ्ट कियो तो किसी के बारे में उसकी कहानी के बारे में पता नहीं था. ये वर्ल्ड गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है. केसरी के साथ भी ऐसा ही है. लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं. लोग 300 फिल्म के बारे में जानते हैं लेकिन इसके बारे में नहीं जानते.''
यहां देखें पूरा इंटरव्यू
आपको बता दें कि अक्षय कुमार फिल्मों के सिलसिले में कई बार पीएम मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं. हाल ही में पीएम मोदी ने अक्षय कुमार सहित सभी बड़े एक्टर्स से मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक करने के लिए भी कहा है.
'केसरी' में अक्षय कुमार रियल लाइफ हीरो हवलदार ईशर सिंह के किरदार में नजर आएंगे.
'केसरी' का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं. फिल्मकार करण जौहर के 'धर्मा प्रोडक्शन' के बैनर तले बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार के अतिरिक्त परिणीती चोपड़ा भी प्रमुख भूमिका में हैं.
ये फिल्म वर्ष 1897 के ऐतिहासिक सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित है. केसरी को भारतीय इतिहास में सबसे बड़ी लड़ाई मानी जाती है. इसमें सिख सैनिकों ने सारागढ़ी किला बचाने के लिए पठानों से अपनी आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ी थी. इस युद्ध में 36 सिख रेजिमेंट के 21 जवानों ने 10 हजार अफगान सैनिकों को धूल चटा दी थी.
'केसरी' इसी महीने होली के मौके पर 21 मार्च को रिलीज होगी.