बॉलीवुड फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक आतंकवादी से संबंधित 'सच्ची कहानी' पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी.


ऐसा माना जा रहा है कि यह फिल्म आतंकवादी समूह इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक यासीन भटकल की कहानी पर आधारित है. गुप्ता ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर रिलीज के मौके पर भी यह नहीं बताया कि फिल्म किस पर आधारित है.

TRAILER: बिना हथियारों के 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' को पकड़ने निकले अर्जुन कपूर

निर्देशक ने कहा, "मैं कहना चाहता हूं कि यह एक सच्ची घटना पर आधारित है. कौन आतंकवादी है, किस पर यह कहानी आधारित है..आप निर्णय कर सकते हैं, जब आप फिल्म देखने थियेटर जाएंगे." फिल्म 24 मई को रिलीज होगी.


उन्होंने कहा, "मैं बस यह कहना चाहता हूं कि यह सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है और यह भारतीय खुफिया विभाग के लिए एक ऐतिहासिक घटना है, जहां एक आतंकवादी को बिना एक गोली चलाए पकड़ा जाता है. लेकिन आपको विस्तृत जानकारी के लिए फिल्म देखने जाना होगा."

भटकल एक समय दिल्ली पुलिस की सूची में 15 वांछित आतंकवादियों में शामिल था. उसे अगस्त 2013 में बिहार पुलिस और खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान में भारत-नेपाल सीमा पर गिरफ्तार किया गया था.

अर्जुन कपूर की चाची के बर्थडे बैश में पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, सामने आईं ऐसी तस्वीरें

एक के बाद एक हुए थे 52 बम धमाके

ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह 5 लोगों की टीम सिर्फ 4 दिन में इंडिया के मोस्ट वॉन्टेड को पकड़ने के मिशन में निकल गए हैं वो भी बिना किसी सपोर्ट के, उनके पास न तो हथियार हैं और न ही आईबी की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट दी जा रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अर्जुन अपने इस मिशन को कैसे पूरा करते हैं.

साल 2007 से 2013 के बीच एक गुमनाम शख्स ने भारत के कई शहरों में कुल 52 बम विस्फोट करवाए हैं और इसमें 810 लोग घायल हुए और 433 लोगों के मारे जाने का भी दावा किया जा रहा है. ये बम धमाके हैदराबाद, जयपुर , अहमदाबाद, बैंगलुरु, पुणे, दिल्ली और मुंबई में हुए.