क्या खत्म हो चुका है बॉलीवुड? रकुल प्रीत सिंह ने बताया क्यों नहीं चल रही हैं फिल्में
Rakul Preet Singh On South Vs Bollywood: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पा रही हैं. वहीं अब अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने इसकी वजह बताई है.
Rakul Preet Singh On South Vs Bollywood: पिछले कुछ समय से बॉलीवुड का समय कुछ ठीक नहीं चल रहा है. बॉलीवुड में बन रही ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरफ फ्लॉप हो रही हैं. वहीं साउथ सिनेमा की फिल्में लोगों को खूब पंसद आ रही हैं, जिस वजह से ये फिल्में तगड़ी कमाई भी अपने नाम कर रही हैं. आज के समय में साउथ Vs बॉलीवुड एक चर्चा का विषय बन चुका है और आए दिन इसपर किसी न किसी सितारे की राय सामने आती रहती है. वहीं अब इन सब पर बॉलीवुड अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने बात की है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में साउथ Vs बॉलीवुड पर बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा, “सिनेमा भावनाओं की भाषा है, सीमाओं की नहीं. इस बारे में बातचीत अब शुरू हुई है, लेकिन श्रीदेवी और तब्बू जैसे दिग्गज सितारों ने पहले ही साउथ की फिल्मों में काम किया है. आज हमारे पास सोशल मीडिया है इसलिए इस बारे में ज्यादा चर्चाएं हो रही हैं.”
क्या खत्म हो गया है बॉलीवुड?
क्या बॉलीवुड खत्म हो चुका है? इस सवाल का जवाब देते हुए रकुल ने कहा- “ये सिर्फ एक समय है. जो चीजें नहीं चल रही हैं उस बारे में लिखना लोग पसंद करते हैं, लेकिन उसे बनाने में काफी मेहनत लगती है. साउथ की फिल्में चल रही है, लेकिन हम सिर्फ उन फिल्मों के बारे में बात कर रहे हैं जो यहां रिलीज हो रही है, जो फिल्में यहां रिलीज नहीं हो रही हैं और नहीं चल रही है उस बारे में बातें नहीं हो रही है.”
क्यों नहीं चल रही हैं बॉलीवुड फिल्में
इस बातचीत में रकुल प्रीत सिंह ने ये भी बताया कि बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं. उन्होंने कहा, “ये बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों के चलने की बात नहीं है, बल्कि कोरोना महामारी के बाद लोगों का स्वाद बदल चुका है और लोग कैसी सिनेमा देखना चाहते हैं ये मैटर करता है. लोगों को अब लार्जन देन लाइफ सिनेमा देखना पसंद है.”
रकुल ने ये भी कहा कि “महामारी के बाद लोगों के पैसे खर्च करने की क्षमता में फर्क आया है. वहीं जो फिल्में पहले नहीं चल रही थीं नेशनल सिनेमा डे पर उन्हें अच्छा रेस्पांस मिला.” आगे रकुल प्रीत सिंह ने ये भी कहा है कि “ऐसा नहीं है कि फिल्में लोगों को पसंद नहीं आ रही हैं, बल्कि महामारी के बाद लोगों को घर में देखने की आदत हो गई और ओटीटी पर लोग फिल्मों को अच्छा रेस्पांस देते हैं.”
यह भी पढ़ें-
'पठान' के को-एक्टर्स दीपिका और जॉन को लेकर क्या सोचते हैं शाहरुख खान? सवाल का दिया ये जवाब