मुंबई: निर्देशक गौरी शिंदे का कहना है कि वह अपनी फिल्म 'डियर जिंदगी' को लेकर की गई 'गैर-जिम्मेदाराना' टिप्पणियों से काफी आहत हैं. फिल्म के बारे में टिप्पणी गई थी कि यह कनाडा की टीवी सीरीज 'बीइंग एरिका' की कहानी से मिलती-जुलती है. शिंदे ने इसका खंडन करते हुए कहा कि उन्होंने इसे देखा तक नहीं है.

निर्देशक ने 'डियर जिंदगी' को निजी फिल्म बताते हुए कहा कि इस फिल्म में बस उनकी जिंदगी से मिलती-जुलती बातें उधार ली गई हैं. उन्होंने कहा कई फिल्मों में चिकित्सक होते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि वह फिल्म दूसरी फिल्म से प्रेरित है.

उन्होंने अपने बयान में कहा, "मैं उन लोगों की गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणियों से काफी आहत हूं, जिन्हें यह भी अंदाजा नहीं कि वे क्या कह रहे हैं.. जिनका उन्होंने उल्लेख किया है उसे मैंने देखा तक नहीं है." शिंदे ने कहा कि वह असंवेदनशील नहीं हैं और अगर वह कहानी कहीं से लेती हैं तो फिर जरूर इसके निर्माताओं को श्रेय देंगी.

'डियर जिंदगी' में आलिया भट्ट का किरदार कई अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशता है. फिल्म में शाहरुख खान, अली जफर, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी भी हैं.

'इंग्लिश-विंग्लिश' के बाद शिंदे की यह दूसरी फिल्म है.