हाल ही में करण जौहर ने अपना 47वां जन्मदिन मनाया है और इसके बाद से ही वो लगातार सुर्खियों में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल लगातार वायरल हो रहा है. जिसमें वो नामी फैशन डिजाइन प्रबल गुरुंग के साथ काफी नजदीक नजर आ रहे हैं.


इस तस्वीर में प्रबल ने करण को बड़े ही अलग अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. प्रबल ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'प्यार किया तो डरना क्या..हैप्पी बर्थडे केजो.' इस तस्वीर पर करण जौहर का रिप्लाई भी आया है जिसमें उन्होंने लिखा, 'कंट्रोल यॉर सेल्फ भईया.'


सोशल मीडिया पर ये तस्वीर आग की तरह फैल गई और खबरें आने लगी कि करण फैशन डिजाइनर प्रबल गुरुंग को डेट कर रहे हैं. तस्वीर में दोनों की बॉडी लेंग्वेज को देखकर भी कयास लगने लगे. अब इन सब खबरों के बीच फैशन डिजाइनर की ओर बयान भी सामने आ गया है. हालांकि करण ने इस पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.










फैशन डिजाइन प्रबल अक्सर सोशल मीडिया पर करण जौहर और फिल्मी हस्तियों के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. अपने बयान में प्रबल ने कहा है, 'नहीं मैं करण जौहर को डेट नहीं कर रहा हूं.. वो मेरे बेहद करीबी दोस्त हैं. वो मेरे दोस्त, मेंटर और बड़े भाई हैं. प्लीज नीचे दिए मेरे स्टेटमेंट को पढ़ें और इन सब अफवाहों पर विराम लगाएं. आप लोगों और कुछ नहीं बस बेहद प्यार.'


उन्होंने अपने बयान में कहा, "इसे बाद में गलत तरीके से पेश किया गया कि करण और मैं रिलेशनशिप में हैं. करण मेरे सबसे प्यारे दोस्तों में से है." "मैं लगभग पांच साल से एक रोमांटिक रिलेशनशिप में हूं, लेकिन किसी और के साथ ना कि करण के साथ. प्यार सिर्फ एक प्रकार का नहीं होता है."









बता दें कि इससे पहले भी प्रबल ने इसी अंदाज में करण को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी थी. उन्होंने लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे टू माई डियरेस्ट फ्रैंड करण जौहर, आई लव यू.. आपको देखने और सेलिब्रेट करने के लिए इंतजार कर रहे हैं.'