देश दुनिया में कोरोना लगातार फैल रहा है और कई नामी चेहरे भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रिंस चार्ल्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी पत्नी कैमिला को भी सेल्फ आइसोलेट कर दिया गया है. प्रिंस चार्ल्स के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट सामने आने के बाद से ही लगातार उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वो सिंगर कनिका कपूर के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
कनिका कपूर के साथ उनकी 2-3 तस्वीरें वायरल हो रही हैं और दावा किया जा रहा है कि प्रिंस को कोरोना इन्फेक्शन कनिका कपूर की वजह से हुआ है. तस्वीरों के अलावा साथ ही ये जानकारी भी वायरल हो रही है कि कनिका ब्रिटेन से ही कोरोना वायरस लेकर आई हैं.
अब इन सोशल मीडिया के दावों में कितनी सच्चाई है इसका पता लगाने के लिए एपीबी न्यूज की फैक्ट चेक टीम इसकी पड़ताल की. इस पड़ताल में सामने आया कि कनिका कपूर के साथ प्रिंस चार्ल्स की ये तस्वीरें सही हैं और इन्हें फोटोशॉप नहीं किया गया है. लेकिन इसी के साथ एक और बात सामने आई जो इन दावों को झूठा साबित करती है. कनिका कपूर की ये तस्वीरें हाल-फिलहाल की नहीं हैं बल्कि ये तस्वीरें साल 2015 और 2018 की हैं.
कनिका कपूर ब्रिटेन में ही रहती हैं और वो साल 2015 में कनिका एक इवेंट के दौरान प्रिंस चार्ल्स से लंदन में मिली थी. इसके बाद उनकी दूसरी मुलाकात साल 2018 की है जब कनिका कपूर बकिंघम पैलेस में प्रिंस चार्ल्स के एक कार्यक्रम में परफॉर्म करने पहुंची थी. इससे ये साफ है कि प्रिंस चार्ल्स को कोरोना संक्रमण कनिका कपूर के द्वारा तो नहीं हुआ है और सोशल मीडिया पर किए जा रहे ये दावे झूठे हैं.
आपको यहां बता दें कि कनिका 9 मार्च को लंदन से भारत आईं थी. जिसके बाद उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया. इस समय कनिका आइसोलेशन में हैं और उनका इलाज चल रहा है. भारत आईं कनिका ने उस दौरान कई लोगों से मुलाकात की थी और उनके संपर्क में आईं थी. प्रशासन कनिका के संपर्क में आए सभी लोगों की जांच कर रहा है.