नई दिल्ली: हाल ही में रोहित शेट्टी और कबीर खान ने अपनी अपनी फिल्मों की रिलीज़ का एलान किया है. रोहित की 'सूर्यवंशी' दीवाली और कबीर की '83' क्रिसमस पर रिलीज़ होगी. अब इस बीच रिपोर्ट है कि सलमान खान की 'राधे' के मेकर्स भी दीवाली पर फिल्म को रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं.
फिल्मफेयर की खबर के मुताबिक एक अखबार ने रिपोर्ट दी है कि 'राधे' के मेकर्स फिल्म को इसी दीवाली पर रिलीज़ करने का प्लान बना रहे हैं. कहा ये भी जा रहा है कि सलमान फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के काम की समीक्षा करने के लिए जल्द मुंबई जाने की भी सोच रहे हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
लॉकडाउन की शुरुआत से ही सलमान खान अपने परिवार के कई लोगों और दोस्तों के साथ पनवेल के अपने फार्म हाउस में ही हैं. खास बात ये है कि फार्महाउस में रहने के बावजूद सलमान खान ने वहां से तीन गाने भी रिलीज़ किए हैं.
इस फिल्म की शूटिंग कहां तक हुई है, इसे लेकर जब फिल्म के निर्देशक प्रभुदेवा से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. कुछ ही बाकी है. जब मुंबई में लॉकडाउन खत्म हो जाएगा, तो हम इसे पूरा कर लेंगे. हां, इस दौरान पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा."
हालांकि जब प्रभुदेवा से फिल्म की दीवाली रिलीज़ को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, "मैं इस बारे में कुछ कह नहीं सकता. इसका फैसला सलमान और अरबाज़ करेंगे."
आपको बता दें कि 'सूर्यवंशी' में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नज़र आएंगे, जबकि 'राधे' में सलमान खान, दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और सपना पब्बी जैसे कलाकार नज़र आएंगे. फिल्म के निर्देशन के अलावा इसका लेखन भी प्रभुदेवा ने ही किया है.