मुम्बई: आज उस वक्त हर तरफ हलचल मच जब कई जगह ये खबरें छपीं कि बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर को पेट का कैंसर है. इसके बाद कोई इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश करने लगा.
ऐसे में एबीपी न्यूज़ ने जब शाहिद कपूर के परिवार के एक सदस्य से संपर्क किया, तो उन्होंने इस खबर को एकदम बेहूदा और बेसिर-पैर का बताते हुए हैरानगी जताई. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा, "लोग कुछ भी कैसे लिख सकते हैं? आखिर इस खबर का आधार क्या है? इस तरह की अफवाहें फैलाने को किस तरह से जायज ठहराया जा सकता है?"
एबीपी न्यूज़ ने शाहिद कपूर की मैनेजर आकांक्षा को भी फोन किया, तो उन्होंने बताया कि ये खबर सरासर झूठ है. आकांक्षा ने कहा कि जब शाहिद को इस बारे में पता चला, तो ये सुनने के बाद वो हंस रहे थे कि उनके बारे में जाने कैसी कैसी खबरें फैलाई जा रही हैं.
शाहिद कपूर की मैनेजर ने ये भी बताया कि शाहिद कपूर एक निजी काम से इन दिनों दिल्ली में हैं और वो अगले दो दिनों में मुम्बई लौटेंगे.
बता दें कि ऐसी खबरों की शुरूआत एक फिल्म वेबसाइट के ब्लाइंड आइटम से हुई. वेबसाइट पर यूं तो शाहिद कपूर का नाम नहीं लिखा गया है, मगर इस स्टोरी में सारे संकेत ऐसे दिये गये हैं, जिससे लगता है किसी और को नहीं, बल्कि शाहिद कपूर को ही पेट का कैंसर होने की बात कही जा रही है.
हालांकि फैंस के लिए राहत की बात ये है कि उन्हें ये बीमारी नहीं है.
बता दें कि पिछले दिनों शाहिद कूपर फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू में नज़र आए थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.
यहां देखें VIDEO- FHM इंडिया मैगजीन के कवर पेज पर हॉट अंदाज में नजर आई यामी गौतम