Pathaan Teaser : क्या सलमान, रणबीर और ऋतिक की फिल्मों की कॉपी है शाहरुख की ‘पठान’ का टीजर? ट्रोलर्स ने किया दावा
Pathaan Teaser : शाहरुख खान की आगामी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का टीजर 2 नवंबर को रिलीज किया गया. वहीं अब सोशल मीडिया पर ऐसे दावे हो रहे हैं कि ये टीजर कई फिल्मों की कॉपी है.
![Pathaan Teaser : क्या सलमान, रणबीर और ऋतिक की फिल्मों की कॉपी है शाहरुख की ‘पठान’ का टीजर? ट्रोलर्स ने किया दावा Is Shahrukh khan pathaan teaser copied from salman khan Ranbir Kapoor and Hrithik roshan films Pathaan Teaser : क्या सलमान, रणबीर और ऋतिक की फिल्मों की कॉपी है शाहरुख की ‘पठान’ का टीजर? ट्रोलर्स ने किया दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/03/230bd7324dbf13b7923644ced9c9d60c1667472486409464_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Shah Rukh Khan Film Pathaan Teaser: जब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) की घोषणा हुई थी, तब से उनके चाहने वाले इस फिल्म के टीजर का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शाहरुख ने 2 नवंबर की सुबह अपने 57वें जन्मदिन के मौके पर ‘पठान’ का टीजर रिलीज करते हुए लोगों के इस इंतजार को खत्म कर दिया.
‘पठान’ के टीजर में शाहरुख के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की भी झलक देखने को मिली. ये तीनों ही धमाकेदार एक्शन करते नजर आए, खासकर शाहरुख, शाहरुख का एक्शन अवतार उनके चाहने वालों को खूब पसंद आया. वहीं जहां एक तरफ ‘पठान’ का टीजर लोगों को खूब पसंद आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने सलमान खान, ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और प्रभास जैसे सितारों की फिल्मों से ‘पठान’ की तुलना करनी शुरू कर दी और उनका ऐसा कहना है कि ये टीजर इन सितारों की फिल्मों से कॉपी की गई है.
रणबीर की फिल्म से कॉपी का दावा
पठान के टीजर के एक सीन में शाहरुख कहते हैं, “अपनी कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, मौसम बिगड़ने वाला है.” एक ट्विटर यूजर ने इस सीन को साल 2018 में आई रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ से कॉपी बताया. वहीं इसी यूजर की तरफ से ऐसा भी दावा किया गया कि ‘पठान’ टीजर में शाहरुख के बाइक वाला सीन सलमान की फिल्म ‘रेस 3’ से कॉपी है.
Now these two scenes on your right side are copied from two different movies-
— Veer #KisiKaBhaiKisiKiJaan (@SalmanZveer) November 2, 2022
a) From Race 3 - 2018 Release
- where Salman is seen on the bike
SRK COPIED IT IN PATHAAN 2023 RLS!
b) From Sanju - released in the same year 2018 - pic.twitter.com/yH5uAdwzRn
इस सीन का भी सलमान की फिल्म से कॉपी का दावा
टीजर में शाहरुख का एक डायलॉग है जिसमें वो कहते हैं, “जिंदा है.” वहीं एक यूजर ने ऐसा दावा किया कि ये डायलॉग साल 2017 में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ से कॉपी की गया है.
Tiger Zinda Hai - released in 2017
— Veer #KisiKaBhaiKisiKiJaan (@SalmanZveer) November 2, 2022
a) The tunnel scene - nothing to say about it, you can clearly see the copy in Pathaan
b) Not to mention the ZINDA HAI comes straight out of TIGER ZINDA HAI While Srk copied it in pathaan -2023 . pic.twitter.com/GiDcJtZKQw
टीजर के आखिर में शाहरुख को उड़ते हुए दिखाया गया, इस सीन को लेकर भी कॉपी करने के दावे किए जा रहे हैं और इसकी तुलना साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘साहो’ से हो रही है.
Whooooo 😤😤
— 𝐕𝐢𝐨𝐥𝐞𝐧𝐭 𝐏𝐫𝐚𝐛𝐡𝐚𝐬 (@VVVprabhaScult) November 2, 2022
Which Is Better 🔥🔥#Prabhas #Pathaan #SRK57#PathaanTeaser #Saaho
🔁 Retweet ❤ Like pic.twitter.com/lankFr5muc
सिर्फ सलमान, रणबीर और प्रभास ही नहीं ‘पठान’ के टीजर पर ऋतिक रोशन की फिल्म ‘वॉर’ से भी सीन कॉपी करने के दावे हो रहे हैं.
Here's a thread of copied scenes shown in #Pathaan Teaser!
— Veer #KisiKaBhaiKisiKiJaan (@SalmanZveer) November 2, 2022
1. War- released in 2019
a) THE BIKE SCENE - SRK ON BIKE
b) THE GHUNGROO DANCE SCENE- AND SRK DEEPIKA DANCE NUMBER
(1/3) pic.twitter.com/0HADSsx6zq
बहरहाल, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने वाली है, उसके बाद ही मालूम पड़ेगा कि क्या कॉपी है और क्या नहीं. और ये भी देखना होगा कि ये फिल्म दर्शकों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)