मुंबई: शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म 'पठान' के सेट पर कोरोना के मामले सामने आने के बाद शाहरुख खान के होम क्वारंटीन होने और 'पठान' की शूटिंग को रोक दिने जाने की खबर से आज बॉलीवुड में सनसनी मच गई.


एक अंग्रेजी वेबसाइट द्वारा आज इस तरह की खबर छापे जाने के बाद एक विश्वस्त सूत्र ने 'पठान' के सेट पर किसी के भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने और इसके चलते एहतियात के तौर पर शाहरुख के होम क्वारंटीन होने की खबर को पूरी तरह से बेबुनियाद और सरासर गलत ठहराया.


सूत्र ने नाम नहीं लिखने की शर्त पर बताया, "फिल्म से जुड़े तमाम क्रू मेम्बर्स बायो बबल में एक होटल में रह रहे हैं और किसी के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर नहीं है. ऐसे में शाहरुख के क्वारंटीन होने की खबर भी गलत है."


सूत्र ने एबीसी न्यूज़ से आगे कहा, "दो दिन पहले तक 'पठान' की शूटिंग बराबर चल रही थी. कल यानी सोमवार और आज यानी मंगलवार को शे्ड्यूल के हिसाब से शूटिंग का ब्रेक है. यानी दो दिनों तक कोई शूटिंग नहीं है. दो दिन बाद फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू होनी है. अगर महाराष्ट्र सरकार की बुधवार को होने वाली मीटिंग में लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया जाता है, तो तय शेड्यूल के मुताबिक 'पठान' के सभी सितारों के साथ फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी."


सूत्र ने आगे कहा कि फिल्म की शूटिंग अपने तय शेड्यूल के मुताबिक हो रही है और इस तरह के किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. 


एबीपी न्यूज़ के संपर्क किये जाने के बाद शाहरुख खान की टीम ने भी इस खबर के सच होने से पूरी तरह से इनकार किया है.