Fans Compare Akshay Kumar To King Viserys Actor: ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ (Game of Thrones) के दर्शकों को इसके प्रीक्वल यानी ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) का बेसब्री से इंतजार था, जो कि खत्म हो चुका है. पायलट एपिसोड के साथ इसका प्रीमियर हो चुका है और व्यूज के मामले में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ से भी काफी आगे निकल चुका है. भारत में भी इसको लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है. डिज्नी+हॉटस्टार पर इसका प्रसारण हो रहा है और देसी फैंस ने तो ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को भी ढूंढ निकाला है.
पैडी कॉन्सिडाइन को फैंस समझ बैठे अक्षय कुमार
अब सच में ऐसा नहीं है. अक्षय ने ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ में काम नहीं किया है. दरअसल, ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ में हॉलीवुड एक्टर पैडी कॉन्सिडाइन (Paddy Considine) ने किंग विसरीज टार्गैरियन (King Viserys Targaryen) का किरदार निभाया है. उन्होंने ही फैंस को अक्षय कुमार की याद दिला दी है और वे सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मजेदार पोस्ट कर रहे हैं.
लोग सोशल मीडिया पर ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ से पैडी कॉन्सिडाइन की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें अक्षय बता रहे हैं और किंग विसरीज के किरदार में उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. एक ट्विटर यूजर ने किंग विसरीज की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘’हाउस ऑफ द ड्रैगन में क्या कमाल की एक्टिंग की अक्षय कुमार ने.’’
एक अन्य यूजर ने तस्वीरों के साथ ट्वीट करते हुए लिखा, ‘’नहीं पता था कि एचबीओ ने अक्षय कुमार को भी हाउस ऑफ द ड्रैगन सीरीज में कास्ट किया है.’’ ऐसे ही कई और मजेदार पोस्ट सामने आ रहे हैं.
आपको बता दें कि ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन’ (House of the Dragon) में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की घटनाओं से करीब 200 साल पहले की कहानी को दिखाया गया है. उस समय टार्गैरियन राजवंश ने वेस्टरोस पर शासन किया था. सीरिज का पहला एपिसोड किंग विसरीज (King Viserys Targaryen) के शासनकाल को दर्शाता है, जिसका किरदार पैडी कॉन्सिडाइन (Paddy Considine) ने निभाया है और फैंस को वो अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जैसे लग रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
फैमिली के साथ परफेक्ट पोज देते Nagarjuna की बर्थडे फोटो सोशल मीडिया पर हुई वायरल