हाल ही में बिग बॉस ओटीटी का प्रोमो वीडियो जारी हुआ है. दर्शकों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स को लेकर अनुषा दांडेकर का नाम भी सामने आ रहा है. अनुषा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. अनुषा और करण कुंद्रा का ब्रेकअप उनके फैंस को चौंका दिया था. करण से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस ब्रिटिश-इंडियन मॉडल जेसन शाह के साथ रिलेशनशिप में थीं. हालांकि, अब उनके बीच भी ब्रेकअप की अटकलें तेज हो गई है.  


रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुषा ने करण कुंद्रा के साथ ब्रेकअप के बाद नए बॉयफ्रेंड जेसन शाह संग कई तस्वीरें वायरल हुईं थीं. हालांकि अब जेसन के इंस्टाग्राम से दोनों के एक साथ वाली सारी फोटोज गायब है. जेसन ने अनुषा के साथ वाली सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है. कपल की ओर से इस बारे में अबतक कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि अनुषा एमटीवी पर कई सारे शोज होस्ट कर चुकी हैं, जिसमें लव स्कूल, इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल शामिल हैं.


6 हफ्तों तक चलेगा बिग बॉस ओटीटी


आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 6 हफ्तों तक चलेगा. यानि 6 हफ्तों तक एक घर में कंटेस्टेंट्स को बंद रखा जाएगा जिसका 24 घंटे सातों दिन लाइव टेलीकास्ट होगा. इसके अलावा 8 अगस्त से हर रविवार को रात 8 बजे ये वूट सेलेक्ट पर आएगा. 6 हफ्ते तक ओटीटी बिग बॉस में आने के बाद जीतने वाले कंटेस्टेंट कलर्स पर आने वाले बिग बॉस में शामिल होंगे. जहां ओटीटी बिग बॉस को करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं तो वहीं टीवी बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. जिसमें कॉमन मैन के साथ साथ फेमस सेलेब्रिटी हिस्सा लेंगे.



ये भी पढ़ें :-


जब Nora Fatehi ने 20 साल की उम्र में दिया था ऐसा ऑडिशन, वीडियो देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे


Tiger Shroff ने लोगों को दिखाया जादू, विश्वास नहीं होता तो देखें ये वीडियो