'क्या यही लोकतंत्र है?' लॉकडाउन पर बनी फिल्म 'भीड़' का ट्रेलर यूट्यूब से हटा, लोग कर रहे हैं सवाल
Bheed Trailer: अनुभव सिन्हा की 'भीड़' का ट्रेलर पिछले हफ्ते यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद शुरुआत में विवादों की सुगबुगाहट हुई.
Bheed Trailer: 2020 में इस समय तक देश में कोरोना वायरस ने जोर पकड़ लिया था. वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू की गई थी. लॉकडाउन होने के कारण सैकड़ों प्रवासी कामगार अपने गांव से दूर बड़े शहरों में फंसे हुए थे. खाने की थोड़ी व्यवस्था है. ऊपर से परिवार में न लौट पाने का दुख. इन कामगारों को घर से निकलने पर मजबूर कर दिया. विभिन्न राज्यों के प्रवासी श्रमिकों को बहुत कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा. घर लौटने के लिए उन्हें मीलों पैदल चलना पड़ा. यहां तक कि उस दौरान कई मजदूरों की कई कारणों से मौत भी हो गई थी. निर्देशक अनुभव सिन्हा ने उस मुश्किल वक्त को दस्तावेज के तौर पर अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार की है. फिल्म का ट्रेलर एक हफ्ते पहले रिलीज हुआ था. अब यह ट्रेलर एक हफ्ते के बाद यूट्यूब से गायब हो गया.
अनुभव सिन्हा की 'भीड़' का ट्रेलर पिछले हफ्ते यूट्यूब पर रिलीज हुआ था. ट्रेलर के रिलीज होने के बाद शुरुआत में विवादों की सुगबुगाहट हुई, लेकिन कुछ ही दिनों में ट्रेलर को यूट्यूब पर कई लाख व्यूज मिल गए. ट्रेलर रिलीज़ होने के एक हफ्ते से भी कम समय के बाद यूट्यूब से गायब हो गया. अगर आप यूट्यूब पर 'भीर' का ट्रेलर सर्च करते हैं, तो जो वीडियो मिल सकते हैं, वे अब यूट्यूब पर 'प्राइवेट वीडियो' की कैटेगरी में आते हैं. यानी कोई चाहकर भी उस वीडियो को नहीं देख सकता है. हालांकि, विवाद पर पर्दा डालने के लिए फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब से हटा दिया गया था? ऐसा करने के बाद तमाम लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि क्या यही लोकतंत्र है!
कोरोना महामारी के दौरान, लॉकडाउन और इसके लागू किए जाने के बाद के प्रभाव को लेकर कई विवाद उत्पन्न हुए. लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों की नौकरी चली गई है, देश के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले नागरिक अपना सब कुछ खोकर लगभग बेसहारा हो गए हैं. लॉकडाउन नीति को लेकर सरकार की कई बार आलोचना हो चुकी है. निर्देशक अनुभव सिन्हा ने फिल्म 'भीड़' में उस समय की तस्वीर को कुछ आलोचनात्मक ढंग से चित्रित किया है. अब यूट्यूब से ट्रेलर हटाए जाने के बाद आम दर्शक सवाल पूछ रहे हैं.
सामाजिक जागरूकता वाली फिल्मों के लिए अनुभव सिन्हा बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय नामों में से एक हैं. निर्देशक ने 'थप्पड़', 'आर्टिकल 15', 'मुल्क', 'अनेक' जैसी फिल्में बनाकर अपनी शैली स्थापित की. फिल्म में राजकुमार राव, पंकज कपूर, भूमि पेडनेकर, दिया मिर्जा, कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने काम किया था. 'भीड़' लॉकडाउन के तीसरी साल 24 मार्च को रिलीज होने वाली है.