नई दिल्ली: क्रिकेट का कार्निवल कहा जाने वाला आईपीएल 7 अप्रैल से शुरू होने वाला है. ये इंडियन प्रीमियर लीग का 11 सीजन है. आईपीएल का इंतजार सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी रहता है. लेकिन इन दिनों आईपीएल अपने क्रिकेट मैच या उनके प्लेयर्स की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण के चलते सुर्खियों में है.
दरअसल, आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में हर बार बॉलीवुड स्टार्स परफॉर्म करते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी रणवीर सिंह , वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा और जैकलीन फर्नांडिज परफॉर्म करने वाली हैं. कुछ वक्त पहले खबरें थी कि रणवीर सिंह को इस बार केवल 15 मिनट परफॉर्म करने के लिए 5 करोड़ की मोटी रकम दी जा रही है. लेकिन अब खबर आ रही है कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए वरुण धवन को रणवीर सिंह से भी ज्यादा पैसे मिल रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वरुण धवन को आईपीएल में परफॉर्म करने के लिए 6 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं. इसके पीछे का कारण वरुण धवन की ज्यादा फैन फॉलोइंग बताया जा रहा है. अगर सोशल प्लैटफॉर्म्स की बात करें तो इंस्टाग्राम पर रणवीर सिंह से ज्यादा फॉलोअर हैं. वरुण धवन को इंस्टाग्राम पर 12.7 मिलियन फॉलोअर हैं और रणवीर सिंह के 11.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. हालांकि ट्विटर के मामले में रणवीर वरुण धवन से थोड़ा आगे हैं. ट्विटर पर रणवीर के 9.47 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वरुण धवन को 8.73 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
IPL ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म करने के लिए वरुण धवन को मिल रहे रणवीर सिंह से ज्यादा पैसे!
ABP News Bureau
Updated at:
29 Mar 2018 07:31 PM (IST)
आईपीएल का इंतजार सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी रहता है. लेकिन इन दिनों आईपीएल अपने क्रिकेट मैच या उनके प्लेयर्स की वजह से नहीं बल्कि किसी और कारण के चलते सुर्खियों में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -