Isabelle Kaif Unknown Facts: कटरीना कैफ की गिनती बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है, लेकिन क्या आप उनकी बहन इसाबेल कैफ के बारे में जानते हैं. सुंदरता के मामले में वह बॉलीवुड की कई हीरोइनों पर भारी पड़ती हैं. इसाबेल भाई बहनों में सबसे छोटी हैं. कटरीना की तरह उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से ही की थी. आइए आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं.


छोटी उम्र में शुरू की मॉडलिंग


इसाबेल ने अपनी पढ़ाई सैन फ्रांसिस्को के एलिएंट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से की है. वह अपनी बहन कटरीना की सफलता से काफी ज्यादा प्रभावित थीं, जिसकी वजह से उन्होंने उनके ही नक्शेकदम पर चलते हुए महज 14 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी. आज वह मॉडलिंग की दुनिया में जाना पहचाना नाम हैं. इस क्षेत्र में लोकप्रियता हासिल करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया में एंट्री लेने का फैसला किया. हालांकि, बहन की तरह एक्टिंग की फील्ड में वह अब तक कामयाब नहीं हो सकी हैं.


यहां सीखीं एक्टिंग की बारीकियां


अभिनय शुरू करने से पहले उन्होंने बाकायदा इसका कोर्स भी किया. कटरीना के एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर से भी इसाबेल का खास कनेक्शन रहा है. दरअसल, उन्होंने ली स्ट्रासबग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया है. इसी संस्थान से रणबीर ने अभिनय की बारीकियां सीखी हैं. वह डांस का भी काफी शौक रखती हैं. यही वजह है कि उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक डांस फिल्म से की थी. इस फिल्म का नाम टाइम टू डांस था. इसमें वह सूरज पंचोली के अपोजिट नजर आई थीं. हालांकि, लोगों ने यह फिल्म रिजेक्ट कर दी थी.


ये हैं फेवरेट सितारे


इसाबेल भी अपनी बहन की तरह काफी मेहनती हैं और वह अपने स्किल्स को इंप्रूव करने की लगातार कोशिश करती रहती थी. मुंबई शहर को वह बहुत पसंद करती हैं. एक्टिंग को लेकर भी उन में काफी ज्यादा जुनून है. उनके मुताबिक वह फिल्मों को लेकर चूजी नहीं होना चाहती हैं. वह ड्रामा, रोमांस, थ्रिलर, सस्पेंस और मसाला सहित हर तरह की फिल्मों में काम करना चाहती हैं. उनके फेवरेट अभिनेताओं की बात करें तो सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के अलावा उन्हें ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर, विक्की कौशल बेहद पसंद हैं. वह बॉलीवुड के हर बड़े स्टार के साथ फिल्म करनी चाहत रखती हैं.


Karan Johar Video: एयरपोर्ट पर बिना सिक्योरिटी चेक आगे बढ़ गए करण जौहर, लोग बोले- 'कैट वॉक के चक्कर में भूल गए'