Isabelle Kaif Video: Katrina Kaif के बाद बहन इसाबेल कैफ बनीं दुल्हन, लाल जोड़े में लगीं बला की खूबसूरत!
Isabelle Kaif Instagram: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif's Sister) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की लेटेस्ट वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. फैंस एक्ट्रेस की वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.
![Isabelle Kaif Video: Katrina Kaif के बाद बहन इसाबेल कैफ बनीं दुल्हन, लाल जोड़े में लगीं बला की खूबसूरत! Isabelle Kaif Video Katrina Kaif Sister Isabelle Kaif Bridal Look Video goes viral on social media watch here Isabelle Kaif Video: Katrina Kaif के बाद बहन इसाबेल कैफ बनीं दुल्हन, लाल जोड़े में लगीं बला की खूबसूरत!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/29962ee7a46dfae65f11529e3139c167_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Katrina Kaif Sister Isabelle Kaif Bridal Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने 9 दिसंबर को एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के संग सात फेरे लिए. सोशल मीडिया पर विक्की और कैटरीना (Vicky and Katrina) की तस्वीरों ने जमकर धमाल मचाया था. एक तरफ जहां अभी भी इस कपल (Vicky and Katrina Wedding) की शादी के चर्चे खत्म नहीं हुए, वहीं दूसरी तरफ कैटरीना की बहन (Katrina Sister Isabelle Kaif) इसाबेल कैफ की वीडियो भी जमकर वायरल हो रही है. वायरल हो रहे पोस्ट में इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif Bridal Look) दुल्हन के अवतार में नजर आ रही हैं. फैंस को ऐसा लग रहा है कि कैटरीना (Katrina Kaif Sister) के बाद अब उनकी बहन ने भी शादी रचा ली है. ऐसे में वो बेहद खुश हैं. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है. खुद इसके बारे में इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif Revelation) ने बताया है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर इसाबेल (Isabelle Video) की जो वीडियो वायरल हो रही है उसमें वो एकदम दुल्हन की तरह सजी-धजी दिखाई दे रही हैं. ब्राइडल लुक में इसाबेल (Isabelle Bridal Look) काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इतना ही नहीं बल्कि वीडियो में इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif Video) अपने गले का हार, झुमके और चूड़ियां आदि को फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो के अंत में इसाबेल का चेहरा भी दिखाई देता है. बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif And Vicky Kaushal) ने फैमली और करीबी दोस्तों के मौजूदगी में सात फेरे लिए थे. ऐसे में फैंस को यही लग रहा था कि बहन की तरह इसाबेल (Isabelle) ने भी प्राइवेसी के साथ शादी कर ली.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Bajrangi Bhaijaan Sequel: सलमान खान ने किया कंफर्म, बनेगा 'बजरंगी भाईजान' की सीक्वल
दरअसल इसाबेल (Isabelle Video) की ये जो वीडियो वायरल हो रही है वो एक शूट के दौरान की है. इस वीडियो को शेयर करते हुए इसाबेल (Isabelle Caption) ने खुद कैप्शन में लिखा है- रील नॉट रियल. इसाबेल (Isabelle Sister) भी अपनी बहन की तरह काफी खूबसूरत हैं. वो भी बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं. इसाबेल ने टाइम टू डांस (Time To Dance) से बॉलीवुड में कदम रखा. अब जल्द ही पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) के संग सुस्वागतम खुशामदीद (Suswagatam Khushamadeed) में दिखाई देंगी. इंस्टाग्राम पर इसाबेल (Isabelle Instagram) काफी एक्टिव नजर आती हैं.
ये भी पढ़ें: Salman Khan के फैंस के लिए बड़ी Good News! Bajrangi Bhaijaan 2 की स्क्रिप्ट हो चुकी है पूरी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)