Video: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के रिसेप्शन के लिए सजा जियो गार्डन, यहां देखिए शाही नजारे
Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception:12 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे ईशा और आनंद पीरामल आज एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं जिसके लिए मुंबई का जियो गार्डन खूब सज चुका है.
![Video: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के रिसेप्शन के लिए सजा जियो गार्डन, यहां देखिए शाही नजारे Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception joi garden lit up for grand reception see royal decoration Video: ईशा अंबानी-आनंद पीरामल के रिसेप्शन के लिए सजा जियो गार्डन, यहां देखिए शाही नजारे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/14140844/isha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Isha Ambani Anand Piramal Wedding Reception: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी का जश्न करीब एक हफ्ते पहले ही शुरू हो गया था जो अभी तक चल रहा है. 12 दिसंबर को मुंबई में शादी के बंधन में बंधे ईशा और आनंद पीरामल आज एक ग्रैंड रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं. ये रिसेप्शन मुंबई के जियो गार्डन में होगा. ईशा अंबानी और आनंद के इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब्स शामिल होने वाले हैं. रिसेप्शन की के लिए वेन्यू को बेहद खूबसूरत अंदाज में सजा दिया गया है. जिसके काफी सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि ईशा और आंनद का दूसरा रिसेप्शन 15 दिसंबर को फिर जियो गार्डन में ही होने वाला है. इस रिसेप्शन में रिलायंस के कर्मचारियों को इन्वाइट किया गया है. बताया जा रहा है कि आज होने वाले इस ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के अलावा, स्पोर्ट्स पर्सनेलिटीज, राजनीति और बिजनेस वर्ल्ड के कई बड़े दिग्गज शामिल होंगे.
ईशा अंबानी की शादी की काफी सारी इनसाइड वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. कन्यादान की रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस रस्म के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं.
नीता और मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनकी बेटी ईशा भी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं. इस वीडियो में साफ है कि कन्यादान की रस्म के दौरान अमिताभ बच्चन शादी में आए मेहमानों को कन्यादान की रस्म के महत्व के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में आमिताभ बच्चन की आवाज सुन सकते हैं. वो कह रहे हैं ये सबसे इमोशनल पल होता है जब दुल्हन के पिता दूल्हे को अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल चीज देते हैं.
इसके साथ ही जयमाला की रस्म का वीडियो भी सामने आया है इस वीडियो में ईशा और आनंद दोनों के ही हाथों में जयमाला दिखाई दे रही है. इस रस्म को और यादगार बना दिया है ईशा-आनंद के भाईयों और दोस्तों ने. जयमाला के समय दोनों को ही सब ने गोद में उठा लिया जिससे ये रस्म और ज्यादा दिलचस्प हो गई.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)