Isha Ambani and Anand Piramal Wedding: आज ईशा अंबानी मुंबई में आनंद पीरामल के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी. ये शादी आज मुंबई स्थित अंबानी के घर एंटिलिया में होगी. शादी के लिए 27 मंजिला एंटीलिया को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसकी सजावट के लिए दीयों और फूलों का इस्तेमाल किया गया है.



खबरों के मुताबिक आज ईशा की शादी होगी और कल सुबह चार बजे उनकी विदाई हो जाएगी.


आपको बता दें कि इस साल की शुरूआत में आनंद पीरामल ने महाबलेश्वर में मुकेश अंबानी के बेटी ईशा अंबानी को प्रपोज किया था. मई के महीने में एक प्राइवेट पार्टी के जरिए इस रिश्ते का सेलिब्रेशन किया गया . इसके बाद ईशा और आनंद की सगाई सितंबर के महीने में इटली के लेक कोमो में हुई थी. उस वक्त भी परिवार के शाही अंदाज का नजारा दुनिया ने देखा था. सगाई में भी प्रियंका चोपड़ा सहित बॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे शामिल हुए थे.





शादी से पहले उदयपुर में ईशा की संगीत और मेहंदी सेरेमनी आयोजित की गई. इस सेरेमनी में जमकर धमाल मचा. इस सेरेमनी को अटेंड करने हिलेरी क्लिंटन से लेकर सलमान खान, शाहरूख खान, आमिर खान, प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, करन जौहर और सचिन तेंदुलकर सहित देश के सभी बड़े सितारे उदयपुर पहुंचे. बॉलीवुड सितारों के साथ यहां हॉलीवुड सिंगर बियोंसे ने भी परफॉर्मेंस दी.




संगीत और मेहंदी के खास मौके पर पूरे अंबानी परिवार ने मनीष मल्होत्रा के लहंगे और साड़ी में नज़र आया. इस खास मौके पर ईशा अंबानी भी पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत नज़र आ रही थीं.




वहीं नीता अंबानी भी बेटी की संगीत सेरेमनी में ऑरेंज साड़ी में दिखीं.




अन्न सेवा के साथ शुरु हुआ शादी का जश्न


मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी इकलौती बिटिया की शादी के कार्यक्रम का शुभारंभ अन्न सेवा से किया. इस अन्न सेवा के दौरान अंबानी परिवार उदयपुर में 7 से 10 दिसंबर के बीच गरीबों को खाना खिलाया. इस दौरान ईशा अंबानी के सास-ससुर भी मौजूद रहे. खुद अंबानी परिवार पूरे कार्यक्रम में साथ-साथ नजर आया.



कौन हैं आनंद पीरामल


आनंद पीरामल की उम्र 32 साल है. वो पीरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पीरामल के बेटे हैं. इसके अलावा वो पीरामल ग्रुप के एक्जक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं. आनंद 'पीरामल रियल्टी' के संस्थापक हैं. आनंद पीरामल ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य देखभाल से भी जुड़े रहें हैं. इसके लिये उन्होंने पिरामल स्वास्थ्य की स्थापना की थी.