Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: बिजमेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. शादी के पहले उयपुर में प्री वेडिंग सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया है. इस ग्रैंड सेलिब्रेशन के काफी सारे वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी बीच ईशा अंबानी का मंगेतर आनंद पीरामल के साथ डांस परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो बेहद रोमांटिक है. ये पहली बार है जब ईशा और आनंद एक दूसरे के साथ इस अंदाज में दिखाई दिए हैं.


रविवार को हुए इस जश्न में ईशा और आनंद ने एक दूसरे के साथ डांस किया. इस पूरी परफॉर्मेंस में ये दोनों एक दूसरे में पूरी तरह से खोए दिखाई दे रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री से नजरें हटाना काफी मुश्किल सा हो रहा है. इतना ही नहीं आनंद ने ईशा को किस भी किया और उन्हें बाहों में भरकर रोमांस भी करते दिखे. इसके साथ ही आनंद ने ईशा को गोद में उठाकर भी बेहद शानदार परफॉर्मेंस दिया. सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.





ईशा के साथ साथ बी टाउन के रोमांस किंग शाहरुख खान में माहौल को बदलते हुए रोमांस भर दिया. पत्नी गौरी के साथ डांस परफॉर्मेंस देने आए शाहरुख ने दिल पिघला देने वाले अंदाज में गौरी को किस किया और इसके बाद इस जोड़ी ने 'दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड' पर खूब डांस किया.





इस इवेंट में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ 'तेरे बिना' पर बेहद खूबसूरत डांस परफॉर्मेंस दी. काफी समय बाद ऐश्वर्या यूं अभिषेक के साथ डांस करती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर इनके वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.





इसके साथ ही सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. ईशा के प्री वेडिंग सेलिब्रेश से सामने आए इस वीडियो में सलमान खान मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट के साथ 'कुछ कुछ होता है' के गाने 'कोई मिल गया' पर डांस कर रहे हैं. वीडियो में सलमान के साथ अंबानी फैमिली के काफी सारे लोग दिखाई दे रहे हैं.





शाहरुख खान की बात करें तो उन्होंने स्टेज पर मौजूद सभी लोगों के 'शावा शावा' पर डांस करने पर मजबूर कर. शाहरुख के मूव्स देखकर सभी लो उनके कदम से कदम मिलाने लगे. यहां देखिए शाहरुख का ये वीडियो.





इसके साथ ही शाहरुख खान और आमिर खान खान का साथ में डांस करते भी एक वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. आमिर और शाहरुख 'सारे नाचो' पर साथ में बेहतरीन परफॉर्म करते दिखाई दे रहे है.





ईशा की शादी में सबसे ज्यादा कोई खुश है तो वो है उनके पिता मुकेश अंबानी और मम्मी नीता अंबानी. ये दोनों इस शादी में सबसे ज्यादा डांस करते दिखाई दे रहे हैं.