Isha ambani wedding: रणवीर से लेकर प्रियंका करेंगे परफॉर्म, यहां जाने ग्रैंड इवेंट की पूरी डिटेल्स
Isha ambani wedding update: ईशा अंबानी की शादी में एक से बढ़कर एक अरेंडमेंट्स किए हैं. यहां जानिए VIP गेस्त लिस्ट से लेकर परफॉर्मेंसेस के बारे में.
![Isha ambani wedding: रणवीर से लेकर प्रियंका करेंगे परफॉर्म, यहां जाने ग्रैंड इवेंट की पूरी डिटेल्स Isha ambani wedding Ranveer priyanka aishwarya abhishek performing srk hosting ambani dancing with daughter beyonce concert bill and hilary clington vip guest Isha ambani wedding: रणवीर से लेकर प्रियंका करेंगे परफॉर्म, यहां जाने ग्रैंड इवेंट की पूरी डिटेल्स](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/12/08015804/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Isha ambani wedding: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबनी की शादी का जश्न शुरू हो चुका है. 27 साल की ईशा 33 साल के अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ मंगलवार को शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस शादी में बी टाउन के सितारे अपनी मौजूदगी और परफॉर्मेंसेज से चांर चांद लगाते दिखाई देंगे. ईशा की शादी इस साल की सबसे ग्रैंड वेडिंग्स में से होगी. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस शादी में मेहमान 100 चार्चर्टड प्लेन में सवार होकर आएंगें. 12 दिसंबर को होने वाली इस शादी का जश्न शनिवार से ही राजस्थान के जोधपुर में शुरू हो गया है.
View this post on Instagram
ईशा अंबानी की शादी में काफी सारे बॉलीवुड सितारे परफॉर्मेंस देने वाले हैं इस लिस्ट में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि शाहरुख खान इस इवेंट को होस्ट करेंगे. बेटी के प्री वेडिंग इवेंट में मुकेश अंबानी ईशा अंबानी के साथ डांस करते भी दिखाई देने वाले हैं. इससे पहले ईशा की सगाई में पापा मुकेश अंबानी के साथ डांस करते वीडियो भी सामने आया था. बता दें कि न्यूली वेड प्रियंका और ईशा काफी अच्छी दोस्त हैं ऐसे में पीसी का परफॉर्म करना तो बनता ही हैं. शाहरुख खान इससे पहले भी अंबानी के इवेंट्स होस्ट करते दिख चुके हैं.
संगीत समेत तीन दिनों तक शादी से पहले की रस्में होंगी. शादी और सभी रस्मों की गेस्ट लिस्ट काफी लंबी है. ईशा प्री वेडिंग इवेंट में ब्यूटी विद वॉयस बियोंसे का एक कंटर्स भी होगा. इस कंसर्ट के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं. इस कंसर्ट के लिए अंबानी ने बियोंसे को काफी मोटी रकम दी है. हालांकि इस रकम का खुलासा नहीं किया गया है.
बियोंसे के साथ साथ इस इवेंट में अंबानी के और भी कई वीआईपी गेस्ट विदेशों से शिरकत करने वाले हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस गेस्ट लिस्ट में यूएस के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन का नाम भी शामिल है.
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो अंबानी के इस ग्रैंड इवेंट में विदेशों से कई मेहमान आने वाले हैं इस कारण एयरपोर्ट पर कस्टम और इमिग्रेशन काउंटर बनाया गया है जो अगले पांच दिनों पर रहेगा. रॉयटर्स के अनुसार इस ग्रैंड इवेंट के लिए उदयपुर के एयरपोर्ट पर 100 चार्टर्ड फ्लाइट लैंड करेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)