बच्चों की जिस फोटो को लेकर ट्रोल हो रहीं ईशा अंबानी, जानिए क्या है उसकी सच्चाई
Isha Ambani Toy Twin Babies: ईशा अंबानी की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनके साथ दो बच्चे किसी खिलौने जैसी कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. ईशा इसे लेकर ट्रोल हो रही हैं लेकिन इस फोटो का असल सच कुछ और है.

Isha Ambani Toy Twin Babies: बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की एक फोटो खूब वायरल हो रही है. इस तस्वीर में कुछ ऐसा है जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि इस फोटो का सच कुछ और है जिससे फैंस आगाह नहीं हैं.
दरअसल ईशा अंबानी की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वे ब्लैक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में पोज देती दिखाई दे रही हैं. उनके साथ उनकी गोद में एक बच्चा दिख रहा है और एक बच्चा टेबल पर बैठा भी नजर आ रहा है. ये बच्चे किसी खिलौने जैसी कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. जिसे लेकर ईशा को ट्रोल किया जा रहा है कि आखिर उन्होंने बच्चों को कैसे कपड़े पहना दिए हैं.
View this post on Instagram
क्या फोटो में ईशा ने दिए अपने बच्चों संग पोज?
लेकिन हम आपको बता दें कि ईशा अंबानी के साथ दिख रहे ये दो बच्चे कोई इंसान नहीं बल्कि टॉय ट्विन बेबीज (रोबोट) हैं. ईशा अंबानी की स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ ने इन दो शानदार रोबोटिक बच्चों के साथ ईशा की ये फोटो शेयर करते हुए बताया कि ये शिआपरेल्ली के लेटेस्ट हाउते कॉउचर कलेक्शन से हैं. ये कला, फैशन और टेक्नोलॉजी का क्रिएटिव मिक्सचर है. पेरिस फैशन वीक में डैनियल रोजबेरी के शिआपरेल्ली शो में पुरानी और नई टेक्नोलॉजी के टकराव को दिखाने के लिए भी क्रिस्टल और पुरानी टेक्नोलॉजी पार्ट्स से बने इन रोबोट बेबीज को दिखाया गया था.
अनंत-राधिका का सेकेंड प्री-वेडिंग
29 मई से 2 जून तक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग फंक्शन हुआ था. क्रूज पर हुए इस फंक्शन में फिल्म दुनिया के कई सितारों ने शिरकत की थी. शाहरुख खान, आलिया भट्ट, जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बने थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

