आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं कि ईशा और आनंद हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार शादी कर रहे हैं. पहले वरमाला हुई जिसमें आनंद को उनके परिवार वालों ने गोदी में उठा लिया और ईशा को उन्हें वरमाला पहनाने में बड़ी मेहनत करनी पड़ी.
कन्यादान करते हुए भावुक हो गए मुकेश अंबानी
इसी बीच कन्यादान की रस्म का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस रस्म के दौरान मुकेश अंबानी और नीता अंबानी काफी भावुक दिखाई दे रहे हैं. नीता और मुकेश अंबानी के साथ-साथ उनकी बेटी ईशा भी काफी इमोशनल नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में साफ है कि कन्यादान की रस्म के दौरान अमिताभ बच्चन शादी में आए मेहमानों को कन्यादान की रस्म के महत्व के बारे में बता रहे हैं. वीडियो में आमिताभ बच्चन की आवाज सुन सकते हैं. वो कह रहे हैं ये सबसे इमोशनल पल होता है जब दुल्हन के पिता दूल्हे को अपनी जिंदगी की सबसे अनमोल चीज देते हैं.
मां की साड़ी पहन शादी करने पहुंची ईशा
इस दौरान ईशा और आनंद बेहद खूबसूरत लग रहे हैं. जहां ईशा लाइट कलर का वेडिंग लहंगा पहने नजर आ रही हैं तो वहीं आनंद भी उनकी ही मैचिंग की शेरवानी में नजर आ रही हैं. आपको शायद ये बात न पता हो कि ईशा अंबानी अपनी जिंदगी के इस खास दिन पर अपनी मां की 35 साल पुरानी साड़ी पहन कर पहुंची थी.
ईशा के लहंगे के साथ एक लाल रंग का दुपट्टा नजर आ रहा है. ये दुपट्टा नहीं बल्कि नीता अंबानी की शादी की साड़ी का एक हिस्सा है.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत के सभी नामी दिग्गज पहुंचे हैं. इसमें फिर चाहे महानायक अमिताभ बच्चन हों या फिर गृहमंत्री राजनाथ सिंह सभी इन दोनों को आर्शीवाद देने पहुंचे.