धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी' से टीवी में डेब्यू करने पर ईशा देओल ने किया खुलासा, कहा- सभी खबरें झुठी हैं
अभिनेत्री ईशा देओल अपने टीवी डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में थी. कयास लगाए जा रहे थे कि ईशा पॉप्युलर टीवी धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी' से अपना टीवी डेब्यू कर सकती हैं. सोमवार को ईशा की टीम ने एक बयान जारी कर कहा कि वह ऐसी किसी भी टेलीविजन श्रृंखला से जुड़ी नहीं हैं.
![धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी' से टीवी में डेब्यू करने पर ईशा देओल ने किया खुलासा, कहा- सभी खबरें झुठी हैं Isha Deol revealed when she made her TV debut with the serial 'Jag Janani Maa Vaishno Devi', said - all news is false धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी' से टीवी में डेब्यू करने पर ईशा देओल ने किया खुलासा, कहा- सभी खबरें झुठी हैं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/07085345/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः बीते कुछ समय से मशहूर अभिनेत्री ईशा देओल अपने टीवी डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में थी. कयास लगाए जा रहे थे कि ईशा पॉप्युलर टीवी धारावाहिक 'जग जननी मां वैष्णो देवी' से अपना टीवी डेब्यू कर सकती हैं. खबर है कि शो में मां वैष्णो का रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने शो को छोड़ दिया है. जिसके बाद से ही शो के लिए लीड ऐक्ट्रेस के लिए तलाश शुरू होने लगी थी. जिसमें कई अभिनेत्रियों का नाम सामने निकल कर आया था. वहीं अभिनेत्री ईशा देओल ने साफ कर दिया है कि वह अभी किसी टीवी डेब्यू के लिए नहीं सोच रही हैं.
सोमवार को ईशा की टीम ने उनकी ओर से एक बयान जारी कर कहा कि वह ऐसी किसी भी टेलीविजन श्रृंखला से जुड़ी नहीं हैं. ईशा की टीम का कहना है कि "ईशा देओल तख्तानी की ओर से, हम यह स्पष्ट करना चाहेंगे कि धारावाहिक में उनकी भूमिका के बारे में मीडिया में चल रही सभी खबरें असत्य हैं. वह धारावाहिक में कोई भी किरदार नहीं निभा रही हैं. वह मां वैष्णो देवी की भक्त हैं, और सभी को शुभकामनाएं देती हैं."
अभिनेत्री की टीम ने आगे खुलासा किया "वर्तमान में ईशा फिल्मों, वेब श्रृंखलाओं और डिजिटल फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट पढ़ने में व्यस्त हैं, और पेंगुइन बुक्स द्वारा प्रकाशित अपनी पुस्तक 'अम्मा मिया' के साथ एक लेखक के रूप में अपनी नई भूमिका से उत्साहित भी हैं. वह जल्द ही अपनी फिल्म से जुड़ी परियोजना की घोषणा करेंगी."
इसे भी देखेंः Dil Bechara Trailer: सुशांत की आखिरी फिल्म के 5 डायलॉग, मरना कब है ये हम डिसाइड नहीं कर सकते...
सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर देखकर इमोशनल हुए फैंस, यहां देखिए Twitter Reactions
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)