Isha Koppikar Second Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने बेशक इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जो उनके फैंस को बहुत पसंद आते हैं. ईशा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस सो कनेक्टिड रहती हैं. अब ईशा ने फैंस को एक खुशखबरी दी है. ईशा दूसरी बार मां बन गई हैं. उनके घर एक नन्हा मेहमान आया है. जिसकी झलक भी उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखा दी है.


ईशा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपने घर आए नन्हे मेहमान की झलक दिखाई है. ईशा  वीडियो में सबसे पहले सोनोग्राफी की एक तस्वीर दिखाती हैं. उसके बाद वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं.


वीडियो में आया ट्विस्ट
सोनोग्राफी की फोटो देखने के बाद फैंस समझ रहे हैं कि ईशा प्रेग्नेंट हैं. बल्कि ऐसा नहीं है. वह प्रेग्नेंट नहीं है उन्होंने अपने बेली में अपने क्यूट से पपी को छिपाया हुआ है. जिसे वह अपनी टी-शर्ट के अंदर से निकालती हैं. वह उसे बहुत प्यार से अपनी गोद में रखती लेती हैं. ईशा की बेटी भी उससे खेलती नजर आ रही हैं. ईशा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा-आप सभी से गुडन्यूज छिपाकर रख रही थी. लेकिन मैं इसे ज्यादा समय तक छुपा नहीं पाई.



फैंस ने दी बधाई
फैंस ईशा के इस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. वह उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बधाई हो. और पेढ़े कौन खिलाएगा. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- मैम, नया सदस्य आ गया है.


बता दें ईशा ने साल 2009 में टिम्मी नारंग से शादी की थी. उनकी एक बेटी भी है जिसे 2014 में ईशा ने जन्म दिया था.  ईशा अब दूसरी बार मां बन गई हैं. उनके घर एक क्यूट सा पपी आ गया है.


ये भी पढ़ें: Ileana D'cruz का प्रेग्नेंसी में बढ़ गया है वजह, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताई अपनी परेशानी