Isha Koppikar Casting Couch: ईशा कोप्पिकर 2000 के दशक में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस थीं. ईशा डॉन, सलाम-ए-इश्क, 36 चाइना टाउन, कृष्णा कॉटेज, कयामत, एलओसी कारगिल और हम तुम जैसी कई फेमस फिल्मों में नजर आईं. वहीं इस साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने खुलासा किया था कि उन्हें इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का सामना करना पड़ा था.


एक्टर्स के साथ फ्रेंडली होने के लिए कहा गया
दरअसल जून 2024 में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू के दौरान ईशा ने बताया था कि करियर के शुरुआत में वे दो बार कास्टिंग काउच को फेस कर चुकी हैं. ईशा ने कहा था, "मैं 18 साल की थी जब एक सेक्रेटरी और एक एक्टर ने कास्टिंग काउच के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि काम पाने के लिए, आपको एक्टर्स के साथ 'फ्रेंडली' होना होगा. मैं बहुत मिलनसार हूं, लेकिन 'फ्रेंडली' का क्या मतलब है?मैं इतना मिलनसार हूं कि एकता कपूर ने एक बार मुझसे कहा था कि कुछ एटीट्यूड रखा करो.''


 






ईशा कोप्पिकर को एक्टर ने अकेले मिलने के लिए बुलाया था
 ईशा ने आगे कहा था, "एक एक्टर ने मुझसे अकेले मिलने के लिए कहा, मेरे ड्राइवर या किसी और के बिना, क्योंकि उसके अन्य अभिनेत्रियों के साथ शामिल होने की अफवाहें थीं. उन्होंने कहा, 'पहले से ही विवाद हैं मेरे और स्टाफ के बारे में ऐसी अफवाहें फैलाते हैं. लेकिन मैंने उन्हें मना कर दिया और कहा कि मैं अकेले नहीं आ सकती. वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के एक ए-लिस्ट एक्टर थे, उस समय मेरी उम्र लगभग 22-23 साल होगी.''


ईशा का हो चुका है तलाक
ईशा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्होंने 2009 में मशहूर रेस्टोरेंट मालिक टिमी नारंग से शादी की थी और वह नौ साल की बेटी रियाना के माता-पिता हैं. नवंबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया और अब आमदनी अट्ठन्नी खर्चा रुपैया एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं.


ये भी पढ़ें- VVKWWV Vs Jigra BO Collection Day 17: तीसरे संडे 40 करोड़ के पार हुई 'विक्की विद्या', ‘जिगरा’ ने भी 30 करोड़ का आंकड़ा किया पार, जानें- कलेक्शन