बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर (Isha Koppikar) भले ही पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं लेकिन जल्द ही वो ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए पर्दे पर वापसी करने की तैयारी कर रही हैं. इस बीच हाल ही में उन्होंने अपना जन्मदिन भी मनाया है. इस खास मौके पर उन्होंने ई टाइम्स से बात की. इस इंटरव्यू में ईशा ने शादी के बाद महिलाओं के करियर को लेकर खुलकर बात की.
'ओटीटी से मिल रही है प्रतिभा को पहचान'
इस इंटरव्यू के दौरान ईशा कोप्पिकर से जब ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ओटीटी टेलैंट के लिए गेम-चेंजर रहा है. कोई टैग नहीं है और इससे आपके टेलैंट को पहचान मिल रही है और हम वहां की दुनिया से सीधे कॉम्पीटिशन कर रहे हैं. मैं कुछ क्वालिटी वर्क करना चाहती हूं और एक शानदार एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाना चाहती हूं और इसमें अपने लिए अच्छे मौके की तलाश कर रही हूं.
शिल्पा-अनुष्का ने बदली धारणाएं
अब शादी के बाद भी एक्ट्रेस फिल्मों में काम कर रहीं है इसे लेकर ईशा ने कहा कि शिल्पा शेट्टी और अनुष्का शर्मा जैसी अभिनेत्रियों ने महिलाओं को लेकर ऐसा धारणाओं में काफी कुछ बदलाव किया है. मुझे लगता है कि हमें इस सब से बाहर आना पड़ेगा कि शादी के बाद महिलाओं की जिंदगी खत्म हो जाएगी. हम केवल उन चीजों को कर रहे हैं जो वास्तव में हमें उत्साहित करती हैं और अगर इससे हम दूसरों को प्रेरित दे पा रहे हैं तो यह बहुत अच्छा है.
ये भी पढ़ें-
Shershaah से लेकर Raazi तक, रियल कपल्स की प्रेम कहानियों पर आधारित हैं बॉलीवुड की ये 8 फिल्में