Isha Koppikar Love Story: जिम से शुरू हुई थी ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की लव स्टोरी, शादी के 14 साल बाद इस वजह से लिया तलाक
Isha Koppikar Love Story: ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. इनकी पहली मुलाकात जिम में हुई थी.
![Isha Koppikar Love Story: जिम से शुरू हुई थी ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की लव स्टोरी, शादी के 14 साल बाद इस वजह से लिया तलाक Isha Koppikar timmy narang Love Story started from gym now separated with husband after 14 years of wedding Isha Koppikar Love Story: जिम से शुरू हुई थी ईशा कोप्पिकर और टिम्मी नारंग की लव स्टोरी, शादी के 14 साल बाद इस वजह से लिया तलाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/28/6efa17c6906f66c39c85f02b151580d31703747127330355_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Isha Koppikar Timmy Narang Love Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं, रिपोर्ट्स की माने तो ईशा शादी के 14 साल बाद पति टिम्मी नारंग से अलग हो गई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो ईशा अपनी बेटी के साथ अपने पेरेंट्स के घर रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कम्पैटिबिलिटी की वजह से ये कपल अलग हुआ है. ईशा और टिम्मी के अलग होने की खबर सुनकर फैंस काफी शॉक्ड हैं. ईशा और टिम्मी की लव स्टोरी ही कुछ ऐसी है कि जिसके बाद उनके अलग होने के बारे में सुनकर हर कोई शॉक्ड हो रहा है. आइए आपको इनकी लव स्टोरी के बारे में बताते हैं.
ईशा और टिम्मी की पहली मुलाकात जिम में हुई थी और पहली ही नजर में टिम्मी ईशा को अपना दिल दे बैठे थे. पहली मुलाकात में ही दोनों ने एक-दूसरे से नंबर एक्सचेंज कर लिया था और दोनों की फोन पर बातें शुरू हो गई थीं हालांकि दोनों एक-दूसरे से ज्यादा नहीं मिले.
पहली डेट पर 20 लड़कियों के साथ पहुंची थीं
फोन पर बात करते हुए ईशा और टिम्मी अच्छे दोस्त बन गए थे. पहली डेट पर ईशा को लगा था कि टिम्मी नहीं आ रहे हैं तो उन्होंने अपनी गर्ल गैंग क वहां बुला लिया था. जिसके बाद टिम्मी ने ईशा को फोन किया तो ईशा को पहली डेट पर अपने साथ 20 दोस्तों को लेकर गई थीं.
दोस्तों के साथ बिताई पहली डेट
ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि टिम्मी का फोन नहीं आया था तो मैंने अपनी दोस्तों के साथ प्लान बना लिया था. बाद में जब मैं अपनी दोस्तों के साथ डेट पर गई तो टिम्मी मेरे दोस्तों के साथ घुल गए थे.
कुछ साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद ईशा और टिम्मी ने 2009 में शादी कर ली थी. शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी लेकिन अब उन्होंने फिर इंडस्ट्री में वापसी कर ली है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: आयशा खान ने की अंकिता लोखंडे की बेइज्जती, नेशनल टीवी पर बोलीं- मेरे पैर चाट सकती हो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)