मुंबई: कुछ दिनों पहले ही अनन्या पांडेय और इशान खट्टर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'खाली पीली' का ऐलान हुआ है. आज इस फिल्म के मेकर्स ने इस फिल्म के खलनायक की भी घोषणा कर दी है. अनन्या और ईशान के प्यार में अब 'राजी' फेम एक्टर जयदीप अहलावत खलल डालते नज़र आएंगे.

जयदीप अहलावत इससे पहले 'राजी', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से सबको प्रभावित कर चुके हैं. अब वो फिल्म 'खाली पीली' में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे.

आज जारी एक बयान में जयदीप ने कहा, "एक हिंदी फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाना हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है, अब तक मैंने जो कुछ भी किया है, उससे यह अलग है. मुझे उम्मीद है कि मैं किरदार के साथ न्याय करूंगा और मैं इन युवा प्रतिभाओं के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं."

जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, अली अब्बास जफर और हिमांशु किशन मेहरा कर रहे हैं. जयदीप को फिल्म में लिए जाने के बारे में जफर ने कहा, "हमने जयदीप को लेने का फैसला इसलिए किया, क्योंकि वे एक असाधारण अभिनेता हैं. फिल्म के मजबूत नकारात्मक किरदार में वह फिट बैठेंगे."

इस फिल्म के डायरेक्टर मकबूल खान हैं. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का ऐलान हुआ और मेकर्स ने फर्स्ट लुक भी दिखाया.




इसके अलावा आपको बता दें कि अनन्या पांडे ने इसी साल फिल्म स्टुडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इन दिनों अनन्या फिल्म पति पत्नी और वो में बिजी हैं. इसमें उनके साथ कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर नज़र आएंगे. वहीं पिछले दिनों ईशान खट्टर फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ नज़र आए थे.

'खाली पीली' फिल्म 12 जून, 2020 को रिलीज होगी.

VIDEO: TV और इंटरटेनमेंट जगत की तमाम खबरों के लिए देखें- सास बहू और साजिश | 10 सितंबर