नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी और अभिनेता शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर की फिल्म 'धड़क' आज रिलीज होगी. यह चर्चित मराठी फिल्म 'सैराट' की आधिकारिक हिन्दी रीमेक है. फिल्म निर्माता-निर्देशक करण जौहर की धर्मा प्रोड्क्शन्स इसका निर्माण कर रही है. फिल्म को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. जाह्नवी जहां इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, वहीं ईशान पहले ही माजिद मजीदी की 'बियोंड द क्लाउड्स' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत कर चुके हैं.
हालांकि बॉलीवुड में ये ईशान की पहली ही फिल्म है. ईशान और जाह्नवी काफी समय से इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी जा चुकी है. स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म को ईशान और जाह्नवी के पूरे परिवार समेत कई दोस्तों और करीबियों ने ये फिल्म देख ली है. 'धड़क' के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्म 'स्काईस्क्रेपर' भी भारत में आज रिलीज हो रही है.
Dhadak Movie Review: आपका दिल नहीं धड़का पाएगी 'धड़क'
अभिनेता ड्वेन जॉनसन की 'स्काईस्क्रेपर' भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तेलुगू और तमिल में रिलीज हो रही है. रॉसन मार्शल थर्बर द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म यूनीवर्स पिक्चर्स इंटरनेशनल इंडिया द्वारा रिलीज की जाएगी. 'स्काईस्क्रेपर' की कहानी जॉनसन के किरदार विल सॉयर के इर्द-गिर्द घूमती है. सॉयर एफबीआई का एक पूर्व होस्टेज रेस्क्यू टीम लीडर और अमेरिकी युद्ध में हिस्सा ले चुका है, जो इस समय स्काईस्क्रेपर्स की सुरक्षा का आंकलन करता है.
‘धड़क’ हिट हो या फ्लॉप, जाह्नवी कपूर के दिल में ये कसक तो सारी ज़िंदगी रहेगी
फिल्म में नेवे कैंपबेल, चिन हेन, नोह टेलर, रोलैंड मोलर, बायरोन मान, पाब्लो श्राइबर और हन्ना क्विनलिवान जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह बीयू फ्लाइन, जॉनसन, थर्बर और हिर ग्रेसिया द्वारा निर्मित है. अमेरिका में यह फिल्म 13 जुलाई को रिलीज़ हो चुकी है.